कíसयाग में सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण समिति गठित

समिति का लक्ष्य है एक वर्ष के अंदर सालिग निर्माण पेंबा रिम्पोछे जागरण संवाददाताकíसयाग शामी ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:59 PM (IST)
कíसयाग में सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण समिति गठित
कíसयाग में सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण समिति गठित

समिति का लक्ष्य है एक वर्ष के अंदर सालिग निर्माण : पेंबा रिम्पोछे

जागरण संवाददाता,कíसयाग: शामी लाखाग तीन मोनाष्ट्री कíसयाग के तत्वावधान में सोमवार को सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मोनाष्ट्री के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने की।

सभा में सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण समिति के विषय पर चर्चा -परिचर्चा करते हुए सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण करने हेतु समिति गठन की गई। नव-गठित सुभाष घीसिंग सालिग निर्माण समिति में अध्यक्ष धर्मगुरू पेंबा रिम्पोछे,उपाध्यक्ष समाजसेवी फिरोज अख्तर (बब्लू),सचिव तेजमान लामा व कोषाध्यक्ष द्वय मिलन राई व ज्योत्सना लामा को बनाया गया।

इस संदर्भ में धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने बताया कि समिति का लक्ष्य है एक वर्ष के अंदर सालिग निर्माण करने का। तकरीबन 15 से 20 फीट ऊंचाई की सालिग निर्माण किया जायेगा। इसको बनाने में तकरीबन छह महीना लगेगा। इसके बारेमें मूíतकार से वर्तमान में बातचीत चल रहा है। बातचीत फाइनल होते ही मूíतकार द्वारा सालिग निर्माण करने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। सालिग धातु द्वारा निíमत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले दिन 24 अगस्त को शिवखोला में आयोजित एक धाíमक कार्यक्रम में उन्होंने सुभाष घीसिंग की याद में गिद्ध पहाड़ में एक सालिग निर्माण करने की घोषणा की था। उसी अनुरूप सालिग निर्माण करने खातिर चर्चा -परिचर्चा करने के उद्देश्य से सभा का आयोजित की गई थी। उन्होंने इसको लेकर किसी को भी राजनीतिकरण नहीं करने का आह्वान भी किया।

गौरतलब है,स्वर्गीय सुभाष घीसिंग दाíजलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद (दागोपाप )के पूर्व प्रशासक व गोरामुमो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने अपनी शासनकाल में दाíजलिंग पहाड़ी क्षेत्र के विविध इलाकों में कई मंदिरों व धाíमक स्थलों का निर्माण कराने का कार्य किया था।

--

चित्र परिचय: पेंबा रिम्पोछे

---------------

----------

--------------

-----------------

उन्होंने बताया कि पिछले दिन 24 अगस्त को शिवखोला में आयोजित एक धाíमक कार्यक्रम में उन्होंने सुभाष घीसिंग की याद में गिद्ध पहाड़ में एक सालिग निर्माण करने की घोषणा की था। उसी अनुरूप सालिग निर्माण करने खातिर चर्चा -परिचर्चा करने के उद्देश्य से सभा का आयोजित की गई थी। उन्होंने इसको लेकर किसी को भी राजनीतिकरण नहीं करने का आह्वान भी किया।

गौरतलब है,स्वर्गीय सुभाष घीसिंग दाíजलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद (दागोपाप )के पूर्व प्रशासक व गोरामुमो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने अपनी शासनकाल में दाíजलिंग पहाड़ी क्षेत्र के विविध इलाकों में कई मंदिरों व धाíमक स्थलों का निर्माण कराने का कार्य किया था।

chat bot
आपका साथी