गेजिंग कालेज के विद्यार्थियों की वापसी न हुई तो होगा विरोध: केबी राई

एसडीएफ एसकेएम व भाजपा तीनों एक ही सिक्के के पहलू संसू.गंगटोकअपने पाचवें स्थापना दिवस के अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:16 PM (IST)
गेजिंग कालेज के विद्यार्थियों की वापसी न हुई तो होगा विरोध: केबी राई
गेजिंग कालेज के विद्यार्थियों की वापसी न हुई तो होगा विरोध: केबी राई

एसडीएफ, एसकेएम व भाजपा तीनों एक ही सिक्के के पहलू

संसू.गंगटोक,:अपने पाचवें स्थापना दिवस के अवसर पर सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी (एसआरपी) के अध्यक्ष केबी राई ने सिक्किम के वर्तमान स्थिति पर राज्य सरकार को घेरा में लिया है। 27 फरवरी 2017 के दिन सिक्किमेली समाज में समान अधिकार और संवैधानिक सुरक्षा के मूल सिद्धात को लेकर द. सिक्किम के जोरथाग में इसका गठन हुआ था। इस साल कोरोना महामारी के कारण पूर्वी सिक्किम के सरमसा स्थित होटल में सामान्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर चारों जिलों से हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक उपस्थित थे।

अपने संबोधन में पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष तथा पार्टी के संस्थापक सदस्य केबी राई ने कहा कि जब तक सिक्किमी नेपालियों पर प्रवासी का आरोप है तबतक 12 जातगोष्ठी को न्याय मिलना असंभव है। उन्होंने सत्तासीन एसकेएम पार्टी की सरकार को विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने से पहले सिक्किमी नेपाली समुदाय के पर लगे विदेशी होने के आरोप को धोने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित किए थे उसके विरोध में केंद्र सरकार के समक्ष पहले ही कंप्लेन पहुंची है, अभी वह प्रस्ताव कूड़े दान में है। सिक्किम में जनजाति की मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही वैज्ञानिक फार्मूला लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना हिम्मत वाली पार्टी और नेता सपने में भी लिंबू तामाग को न्याय नहीं दे सकते। अध्यक्ष राई ने गेजिंग महाविद्यालय से निष्कासित चार विद्याíथयों को शीघ्र ही वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो राज्य में भारी विरोध होगा। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर पार्टी ने 6 प्रस्ताव पारित किए। एसआरपी का कहना है कि वह सिक्किम के मूल वासिंदा भूटिया, लेप्चा, नेपाली और पुराने व्यापारी के बीच समान राजनीतिक अधिकार के लिए निरंतर काम करेगी। राज्य की अन्य पार्टी और नेताओं ने केंद्रीय पार्टी के आगे आत्मसमर्पण किया है, एसआरपी सिक्किमी जनता की आवाज बनकर उनकी आवश्यकता को पूरा करेगी। सिक्किम के राजनीतिक मुद्दे सिक्किम विधानसभा में नेपाली आसन पुनर्वहाली, जनजाति की मान्यता दिलाना, लिंबू तामाग को सिक्किम विधानसभा में जनजाति की आसन आरक्षण आदि में काम किया जाएगा, यदि इन मुद्दों पर सरकार तत्परता नहीं दिखाएगी तो पार्टी सड़क पर उतरकर आदोलन करेगी। पार्टी ने आगामी नगरपालिका चुनाव के साथ भावी पंचायत चुनाव को राजनीतिक दल मुक्त बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। पार्टी ने हाल ही में गेजिंग सरकारी डिग्री कालेज से निष्कासित चार विद्यार्थियों को यथाशीघ्र कालेज में वापस लेने की माग की है। एसआरपी का आरोप है कि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी एसडीएफ, सत्तारूढ एसकेएम और भाजपा तीनों दल एक ही सिक्के के पहलू हैं। पार्टी ने अपने इन 6 प्रस्तावों को ध्यान में रखकर अपनी अगली रणनीति तैयार करने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी