तूफानी हवा व बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त

जागरण संवाददाताकíसयाग गुरूवार देर रात से कíसयाग क्षेत्र में चल रही है तूफानी हवा। इसी बीच बाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:06 PM (IST)
तूफानी हवा व बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
तूफानी हवा व बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

गुरूवार देर रात से कíसयाग क्षेत्र में चल रही है तूफानी हवा। इसी बीच बारिश होने का कहर भी जारी रहने से इस क्षेत्र का जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

बारिश बीच तूफानी हवा चलने के कारण छतरी ओढ़कर रास्ते में आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार तूफानी हवा के चपेट में पड़कर कई लोगों की छतरी ही उलट गई।कई दुकानों की साईन बोर्ड तक उखड़ गई।

बारिश व तूफानी हवा के बीच बाजार में लोगों की आवागमन काफी कम दिखी। इसके कारण सबसे अधिक परेशानिया फुटपाथ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हो रही है। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों को फुटपाथ में नहीं लगा पा रहे हैं।

अचानक मौसम में परिवर्तन होने के फलस्वरूप कíसयाग क्षेत्र में ठंड का भी एहसास होने लगा है।

(फोटो)

---------------------

--------------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

गुरूवार देर रात से कíसयाग क्षेत्र में चल रही है तूफानी हवा। इसी बीच बारिश होने का कहर भी जारी रहने से इस क्षेत्र का जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

बारिश बीच तूफानी हवा चलने के कारण छतरी ओढ़कर रास्ते में आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार तूफानी हवा के चपेट में पड़कर कई लोगों की छतरी ही उलट गई।कई दुकानों की साईन बोर्ड तक उखड़ गई।

बारिश व तूफानी हवा के बीच बाजार में लोगों की आवागमन काफी कम दिखी। इसके कारण सबसे अधिक परेशानिया फुटपाथ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हो रही है। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों को फुटपाथ में नहीं लगा पा रहे हैं।

अचानक मौसम में परिवर्तन होने के फलस्वरूप कíसयाग क्षेत्र में ठंड का भी एहसास होने लगा है।

-------

chat bot
आपका साथी