ड्रग्स तस्कर गिरोह के अड्डे पर एसटीएफ ने मारा छापा

- 17 लाख रुपये से अधिक जब्तभारी मात्रा में ड्रग्स और नोट गिनने की मशीन भी बरामदकिसी की गि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:15 PM (IST)
ड्रग्स तस्कर गिरोह के अड्डे पर एसटीएफ ने मारा छापा
ड्रग्स तस्कर गिरोह के अड्डे पर एसटीएफ ने मारा छापा

- 17 लाख रुपये से अधिक जब्त,भारी मात्रा में ड्रग्स और नोट गिनने की मशीन भी बरामद,किसी की गिरफ्तारी नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : ड्रग्स तस्कर गिरोह के अड्डे पर छापेमारी कर एसटीएफ ने रुपयों से भरा ट्रंक और नोट गिनती करने वाली मशीन को जब्त किया है। ट्रंक से कुल 17 लाख 25 हजार रुपये बरामद हुए हैं। हांलाकि इस गिरोह के किसी सदस्य को गिरफ्तार करने में एसटीएफ सफल नहीं हो पाई है।

पड़ोसी देश बाग्लादेश से सटा राज्य का मुर्शिदाबाद जिला मादक तस्कर गिरोह का गढ़ माना जाता है। यहां से राज्य के साथ देश के विभिन्न भागों में अवैध कफ सिरप, गाजा, ब्राउन शुगर, डोडा व विभिन्न प्रकार का ड्रग्स सप्लाई किया जाता है। इस गिरोह से ताल्लुकात रखने वाले मादक तस्कर गिरोह के कई सदस्यों ने सिलीगुड़ी में डेरा जमाया है। सिलीगुड़ी के सेवक रोड से सटे इस्कॉन मंदिर रोड इलाके में मादक तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों के डेरा जमाने की गुप्त सूचना एसटीएफ को मिली। सूचना के आधार पर बीते शुक्रवार को सिलीगुड़ी पहुंची एसटीएफ की टीम ने देर रात सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 स्थित अशरफ नगर इलाके में अभियान चलाया। एसटीएफ के आईसी विश्वाश्रय सरकार के नेतृत्व में अभियान चला। एसटीएफ की टीम ने अशरफ नगर के एक घर में छापा मारा। वहां से रुपयों से भरा ट्रंक और नोट गिनने वाली एक मशीन जब्त की गई। एसटीएफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध घर को पहले घेर लिया। उसके बाद कुछ जवान घर के अंदर गए। घर में घुसते ही नोट गिनने वाली एक मशीन के मिलने के बाद टीम ने पूरे परिसर की बारीकी से जाच की। परिसर के एक कोने में बनी एक झोपड़ी में रखे टूटे पलंग के नीचे से एक ट्रंक बरामद हुआ। जिसमें से 17 लाख 25 हजार रुपये नगद बरामद हुआ। साथ ही भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ। हालाकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। एसटीएफ का अनुमान है कि अभियान की भनक लगते ही मादक तस्कर गिरोह के सदस्य सब कुछ छोड़कर वहा से फरार हो गए। एसटीएफ की टीम पूरे मामले की जाच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी