नशा तस्कर गिरोह का सरगना धराया

बड़ी सफलता -एसटीएफ की टीम ने दो लोगों को कोलकाता से दबोचा -कोर्ट ने दोनों आरोपिता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:19 PM (IST)
नशा तस्कर गिरोह का सरगना धराया
नशा तस्कर गिरोह का सरगना धराया

बड़ी सफलता

-एसटीएफ की टीम ने दो लोगों को कोलकाता से दबोचा

-कोर्ट ने दोनों आरोपितों को रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नशा तस्कर गिरोह के दो सरगना को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सिलीगुड़ी ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का नाम कमल अली और अब्दुर रहमान बताया है। आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपितों को 12 दिन की रिमाड पर एसटीएफ को सौंपा है।

बताते चलें कि बीते 18 सितंबर को एसटीएफ की टीम से सिलीगुड़ी से सटे फाटापोखर टोल नाके पर असम से बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाली एक बस से तीन युवकों को करीब एक किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनमें उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी तौसीफ अंसारी और असम के कामरूप जिले का अलीमुद्दीन रहमान व सद्दाम अली शामिल थे। इनको अदालत से रिमाड पर लेकर की गई पूछताछ में एसटीएफ को काफी तथ्य मिले हैं। इनकी निशानदेही के आधार पर एसटीएफ ने कोलकाता के एक होटल से कमल और अब्दुर रहमान को गिरफ्तार किया है। आरोपित कमल झारखंड के पाकुड़ इलाके का निवासी बताया गया है। वहीं दूसरा अब्दुर रहमान मालदा के कालियाचक इलाके का निवासी बताया गया है। एसटीएफ की मानें तो इन दोनों को ही मादक पदार्थ डिलीवर करने के लिए तीन युवक असम से बिहार के मुजफ्फर जा रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इन तीनों को दबोच लिया। एसटीएफ को लग रहा था कि इस काम में और भी कुछ लोग शामिल होंगे। उसी के आधार पर तीनों से पूछताछ की गई तो कई तथ्यों का खुलासा हुआ। दोनों सरगना का नाम सामने आते ही एसटीएफ की टीम कोलकाता रवाना हो गई। वहीं से दोनों को पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी