नदी में विसर्जित की गई प्रतिमा

जागरण संवाददाताकíसयाग देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:06 PM (IST)
नदी में विसर्जित की गई प्रतिमा
नदी में विसर्जित की गई प्रतिमा

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर क्षेत्र के विविध इलाकों में इस वर्ष सादगी से आयोजित अधिकतर विश्वकर्मा पूजा का विधिवत विसर्जन शनिवार को यहां ह्विसल खोला में प्रतिमा विसर्जित की गई। बरसाती मौसम होने के कारण आयोजक कमेटी के अधिकतर लोगों ने विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा को वाहन में सवार कर सीधे विसर्जन स्थल ह्विसल खोला पहुंचायी गई। गौरतलब है,विगत वर्ष -2020 की भाति इस वर्ष -2021 में भी देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर

कíसयाग मोटर स्टैंड में कíसयाग -सिलीगुड़ी सिंडिकेट,हिल कार्ट रोड स्थित पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय,रोशनी गैस एजेंसी,कíसयाग नगरपालिका,निर्मल बेकरी,कíसयाग के दूरदर्शन केन्द्र,आकाशवाणी कíसयाग केन्द्र आदि क्षेत्र में सादगी से विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई थी।

----------

चित्र परिचय: विसर्जन के लिए ले जाते भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा।

------------

--------------- देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर क्षेत्र के विविध इलाकों में इस वर्ष सादगी से आयोजित अधिकतर विश्वकर्मा पूजा का विधिवत विसर्जन शनिवार को यहां ह्विसल खोला में प्रतिमा विसर्जित की गई। बरसाती मौसम होने के कारण आयोजक कमेटी के अधिकतर लोगों ने विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा को वाहन में सवार कर सीधे विसर्जन स्थल ह्विसल खोला पहुंचायी गई। गौरतलब है,विगत वर्ष -2020 की भाति इस वर्ष -2021 में भी देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर

कíसयाग मोटर स्टैंड में कíसयाग -सिलीगुड़ी सिंडिकेट,हिल कार्ट रोड स्थित पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय,रोशनी गैस एजेंसी,कíसयाग नगरपालिका,निर्मल बेकरी,कíसयाग के दूरदर्शन केन्द्र,आकाशवाणी कíसयाग केन्द्र आदि क्षेत्र में सादगी से विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई थी।

chat bot
आपका साथी