स्टेट बैंक ने की वनवासी कल्याण आश्रम की मदद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारतीय स्टेट बैंक के 100वें वर्ष में प्रवेश होने को लेकर देश भर में भारत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 09:11 PM (IST)
स्टेट बैंक ने की वनवासी कल्याण आश्रम की मदद
स्टेट बैंक ने की वनवासी कल्याण आश्रम की मदद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारतीय स्टेट बैंक के 100वें वर्ष में प्रवेश होने को लेकर देश भर में भारतीय स्टेट बैंक परिवार द्वारा विशेष रूप में शताब्दी वर्ष उत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से विभिन्न सेवा कार्य व कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में बीते शनिवार को, सिलीगुड़ी के निकट शालबाड़ी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के शैक्षिक व खेल विभाग को बेहतर कामकाज हेतु बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंप्यूटर के दो पूर्ण सेट, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर स्क्रीन आदि प्रदान किए गए ताकि वहां के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए बीस पूर्ण तीरंदाजी उपकरण भी प्रदान किए गए।

उपरोक्त वस्तुओं की खरीद के लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई स्थित कॉर्पोरेट केंद्र की उप महानिदेशक सलोनी नारायण द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों को 2,21,280/- रुपये का चेक सौंपा गया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, कोलकाता की मुख्य महाप्रबंधक रूमा डे, महाप्रबंधक अशोक कुमार महाकुल, स्थानीय प्रधान कार्यालय, कोलकाता नेटवर्क-3, नीरज प्रसाद उप महाप्रबंधक(व्य व परि) एवं कार्यालय प्रमुख, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, सिलीगुड़ी के क्षेत्रीय प्रमुख राजीव कुमार मिश्रा एवं अन्य गणमान्य सम्मिलित रहे। -----------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारतीय स्टेट बैंक के 100वें वर्ष में प्रवेश होने को लेकर देश भर में भारतीय स्टेट बैंक परिवार द्वारा विशेष रूप में शताब्दी वर्ष उत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से विभिन्न सेवा कार्य व कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में बीते शनिवार को, सिलीगुड़ी के निकट शालबाड़ी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के शैक्षिक व खेल विभाग को बेहतर कामकाज हेतु बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंप्यूटर के दो पूर्ण सेट, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर स्क्रीन आदि प्रदान किए गए ताकि वहां के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए बीस पूर्ण तीरंदाजी उपकरण भी प्रदान किए गए।

उपरोक्त वस्तुओं की खरीद के लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई स्थित कॉर्पोरेट केंद्र की उप महानिदेशक सलोनी नारायण द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों को 2,21,280/- रुपये का चेक सौंपा गया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, कोलकाता की मुख्य महाप्रबंधक रूमा डे, महाप्रबंधक अशोक कुमार महाकुल, स्थानीय प्रधान कार्यालय, कोलकाता नेटवर्क-3, नीरज प्रसाद उप महाप्रबंधक(व्य व परि) एवं कार्यालय प्रमुख, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, सिलीगुड़ी के क्षेत्रीय प्रमुख राजीव कुमार मिश्रा एवं अन्य गणमान्य सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी