स्टाप पेपर की घोर किल्लत, हुई शिकायत

-ई-स्टापिंग व ई-फ्रैंकलिंग सुविधा शुरू किए जाने की माग जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:19 AM (IST)
स्टाप पेपर की घोर किल्लत, हुई शिकायत
स्टाप पेपर की घोर किल्लत, हुई शिकायत

-ई-स्टापिंग व ई-फ्रैंकलिंग सुविधा शुरू किए जाने की माग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में यूं तो अक्सर ही स्टाप पेपर की किल्लत रहती है। मगर, इन दिनों कोरोना संकट काल में घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर स्टाप पेपर की कालाबाजारी भी बढ़ गई है। आमतौर पर भले ही स्टाप पेपर मिलना मुहाल है लेकिन थोड़ी भागदौड़ और चार-पाच गुनी कीमत अदा करने पर वह मिल जा रहा है। इस परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके विरुद्ध सिलीगुड़ी के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार मित्रुका ने पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त विभाग के सचिव और डायरेक्टरेट ऑफ रजिस्ट्रेशन एंड स्टैंप रेवेन्यू, वित्त (राजस्व) विभाग के महानिरीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की है व अविलंब समस्या के समाधान की माग की है। उन्होंने अक्सर ही स्टाप पेपर की बनी रहने वाली किल्लत को सदा के लिए दूर करने हेतु ई-स्टापिंग व ई-फ्रैंकलिंग सुविधा शुरू किए जाने की भी माग की है।

chat bot
आपका साथी