एसएसबी ने चीनी नागरिक को पकड़ा

एसएसबी ने चीनी नागरिक को पकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:27 AM (IST)
एसएसबी ने चीनी नागरिक को पकड़ा
एसएसबी ने चीनी नागरिक को पकड़ा

-भारत से नेपाल जाने के दौरान सीमा पर पकड़ाया

-सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ का एक युवक कर रहा था सहयोग

-तिब्बत में जन्म पर पासपोर्ट अमेरिका का व पैन कार्ड भारत का जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत से नेपाल जा रहे एक चीनी नागरिक को भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी चेक पोस्ट पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने धर-दबोचा। उसे सीमा पार कराने में मदद करने हेतु सिलीगुड़ी निवासी एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त 30-32 वर्षीय चीनी नागरिक के पास से अमेरिका का पासपोर्ट व भारत का पैन कार्ड बरामद हुआ है। जबकि, उसका जन्म तिब्बत में हुआ बताया जाता है। उसके पासपोर्ट व पैन कार्ड पर उसके नाम भिन्न-भिन्न हैं। यह भी बताया जाता है कि उक्त चीनी युवक ने भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा स्थापित स्कूल में दसवीं तक की शिक्षा ली है। उक्त युवक भारत क्यों आया? वह क्यों रात के अंधेरे में भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था? एसएसबी इन पहलुओं की पड़ताल में जुट गई है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चीनी युवक सिलीगुड़ी निवासी अपने भारतीय सहयोगी संग सोमवार रात लगभग आठ बजे भारत से नेपाल की ओर जा रहा था। उसी समय संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ की गई और संतोषजनक जवाब न मिल पाने की स्थिति में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनमें एक चीनी नागरिक निकला जबकि उसका सहयोगी सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दार्जिलिंग मोड़ इलाके का निवासी पेंबा भुटिया निकला। कहा जा रहा है कि पेंबा भुटिया उक्त चीनी नागरिक को सीमा पार कराने गया था। उन दोनों के बीच संपर्क कैसे और क्यों स्थापित हुआ? एसएसबी इसकी भी पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि प्राथमिक पूछताछ में उक्त चीनी युवक ने एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह चीनी नागरिक है। हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई के बाद वह अमेरिका चला गया था। एसएसबी ने पूछताछ के बाद उक्त चीनी युवक व उसके सहयोगी को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी