सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य विधानसभा चुनाव के तहत 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:57 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:57 AM (IST)
सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज
सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव के तहत 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेपाल के सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित कर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इसी क्रम में आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल के कमांडेंट के दिशा निर्देश पर उप कमाडेंट तथा एसएसबी के अन्य जवानों द्वारा एपीएफ नेपाल, नेपाल पुलिस तथा बंगाल पुलिस, वन विभाग एवं अन्य विभाग के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है। रात में नाका तथा दिन के समय पेट्रोलिंग व ओपी ड्यूटी द्वारा सीमा कि निगरानी लगातार कि जा रही है।

---------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव के तहत 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेपाल के सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित कर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इसी क्रम में आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल के कमांडेंट के दिशा निर्देश पर उप कमाडेंट तथा एसएसबी के अन्य जवानों द्वारा एपीएफ नेपाल, नेपाल पुलिस तथा बंगाल पुलिस, वन विभाग एवं अन्य विभाग के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है। रात में नाका तथा दिन के समय पेट्रोलिंग व ओपी ड्यूटी द्वारा सीमा कि निगरानी लगातार कि जा रही है।

chat bot
आपका साथी