एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली,मौके पर ही मौत

दर्दनाक -लाइट मशीन गन से गले पर दो राउंड फायरिंग -भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात था जवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:58 PM (IST)
एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली,मौके पर ही मौत
एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली,मौके पर ही मौत

दर्दनाक

-लाइट मशीन गन से गले पर दो राउंड फायरिंग

-भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात था जवान

-पारिवारिक तनाव में आत्महत्या की आशंका

-शव को उसके घर आंध्र प्रदेश भेजने की हो रही है व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बटालियन में खलबली मच गई है। मृत जवान की पहचान रकम तारकेश्वरा राव (31) के रुप मे की है।घटना के संबंध में एसएसबी की ओर से नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

एसएसबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत जवान रकम तारकेश्वरा राव आध्र प्रदेश का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक समस्याओं की वजह से वह बीते कई दिनों से परेशान सा रहने लगा था। पारिवारिक समस्याओं की वजह से ही आत्महत्या करने की संभावना एसएसबी अधिकारियों को है। जानकारी के मुताबिक जवान तारकेश्वरा राव सिलीगुड़ी भारत-नेपाल सीमात एसएसबी के आठवीं बटालियन में नियुक्त था। मंगलवार को वह भारत-नेपाल सीमांत के बारामणि रामजोत बीओपी में संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। दोपहर के समय जवान ने लाइट मशीन गन को गले से सटाकर गोली मार ली। अपने गले पर उसने दो राउंड फायर किया, और वहीं ढेर हो गया। फायर की आवाज सुनकर आठवीं बटालियन के अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अचेत अवस्था में जवान को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद एसएसबी की ओर से घटना को लेकर नक्सलबाड़ी थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई गई। फिर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। क्या कहते हैं एसएसबी कमांडर

बारामणि रामजोत के सहायक कमांडर वी के शर्मा ने बताया कि मृत जवान रकम तारकेश्वरा राव बीओपी में संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान उसने अपनी एलएमजी से खुद को गोली मार ली। एलएमजी से दो राउंड गोली फायर की गई। गोली चलने की आवाज सुनने के साथ बीओपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवान को निकटवर्ती ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृत जवान के शव को आंध्र प्रदेश स्थित उसके घर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था एसएसबी की ओर से किया जा रहा है। क्या कहते हैं डीएसपी

दार्जिलिंग जिला पुलिस के डीएसपी अचिंत्य गुप्ता ने बताया कि भारत-नेपाल सीमांत बारामणि रामजोत बीओपी में तैनात एक जवान के आत्महत्या का मामला सामने आया है। एसएसबी की ओर से प्राथमिकी भी नक्सलबाड़ी थाने में दर्ज कराई गई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी