ट्रेने सेवा की अवधि बढ़ाई गई

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी- गुवाहाटी तथा सिलचर के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा की यात्रा 1 दिसम्बर से संशो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:22 PM (IST)
ट्रेने सेवा की अवधि बढ़ाई गई
ट्रेने सेवा की अवधि बढ़ाई गई

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी- गुवाहाटी तथा सिलचर के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा की यात्रा 1 दिसम्बर से संशोधित समय-सूची के साथ अगली सूचना दी जाने तक आगे बढ़ा दी गई है। यह जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि

ट्रेन सं. 05612 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल सिलचर से सप्ताह में तीन दिन (यानी बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार) को रात 10.10 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 08.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05611 गुवाहाटी से सप्ताह में तीन दिन (यानी सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार) अपराह्न 5.30 बजे (दिनाक 02-12-2020 से) रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 04.45 बजे सिलचर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में काटाखाल, बदरपुर, न्यू हॉफलाग, लामडिंग, होजई तथा चापरमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टायर, चार वातानुकूलित -3 टायर, पाच शयनयान श्रेणी तथा दो कुर्सी यान के अलावा दो सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सभी ट्रेनें एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के रूप में यात्रा करेगी। इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित जगह की व्यवस्था नहीं होगी तथा सिर्फ कन्फ‌र्म्ड टिकट धारी यात्री ही इन ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे। यहां बता दें कि कम दूरी के रेल यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूसी रेल द्वारा दिसम्बर, 2020 के प्रथम सप्ताह से चार जोड़ी कम दूरी की एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। अब, दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से और तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इस कड़ी में इन स्पेशल ट्रेनों के साथ गुवाहाटी एवं सिलचर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेनों की सेवा को भी 1 दिसम्बर से संशोधित समय-सूची के साथ अगली सूचना दी जाने तक आगे बढ़ा दी गई है। .

chat bot
आपका साथी