त्योहार से पहले रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

-एनजेपी होकर एक और स्पेशल ट्रेन की शुरूआत -18 जोड़ी अन्य ट्रेनों की पहले से ही आवाजाही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:45 PM (IST)
त्योहार से पहले रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत
त्योहार से पहले रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

-एनजेपी होकर एक और स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

-18 जोड़ी अन्य ट्रेनों की पहले से ही आवाजाही जारी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा और छठ पूजा से पहले त्योहारी मौसम में रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत मिली है। एनजेपी स्टेशन होकर एक और स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो रही है। एनएफ रेलवे क्षेत्र से उत्तर व पश्चिम क्षेत्र के बीच एक और स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सेवा इस सप्ताह 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के शुरू हो जाने से असम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के यात्री लाभान्वित होंगे। बताया गया कि 15 अक्टूबर, 2020 से एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी। 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल डॉ अम्बेडकर नगर से 15 अक्टूबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी एवं शनिवार को शाम 6.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी। दिनाक 18 अक्टूबर से वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन नं. 09306 कामाख्या से प्रत्येक रविवार को सुबह 05.35 बजे रवाना होगी एवं मंगलवार की सुबह 06.05 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीट उपलब्ध रहेगी।

दोनों ओर की यात्रा के दौरान यह ट्रेन मार्ग में न्यू बोंगाईगांव, कोकराझाड़, अलीपुरद्वार जंक्शन, हासीमारा, बिन्नागुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झासी जंक्शन, बीना जंक्शन, उज्जैन जंक्शन तथा इंदौर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करना होगा तथा स्टेशन पर तथा ट्रेनों में शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। प्रवेश करते समय तथा यात्रा के दौरान फेस कवर पहनना अति आवश्यक है। सिर्फ लक्षणहीन तथा कन्फर्म टिकट धारक यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश/ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह से कोविड-19 के प्रकोप के कारण भारतीय रेल की प्रिमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेन सेवाओं, नैरो गेज ट्रेन सेवाओं के साथ सभी नियमित पैसेंजर ट्रेन सेवाएं स्थगित है। पूसी रेल क्षेत्र में वर्तमान में 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही हो रही है।

पहले से ही चल रही स्पेशल ट्रेनें

02423 / 02324 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ एसी स्पेशल,02501 / 02502 अगरतला-नई दिल्ली-अगरतला एसी स्पेशल,02377 / 02378 सियालदह-अलीपुरदुआर-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस, 02407 / 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस,05484 / 05483 दिल्ली-अलीपुरद्वार-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस,05955 / 05966 दिल्ली-डिब्रुगढ़-दिल्ली स्पेशल मेल,05645 / 05646 गुवाहाटी-एलटीटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस,02509 / 02510 गुवाहाटी-बेंगालुरू कैंट-गुवाहटी स्पेशल एक्सप्रेस, 05933 / 05934 डिब्रुगढ़-अमृतसर-डिब्रुगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस, 05909 / 05910 डिब्रुगढ़-लालगढ़ डिब्रुगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस, 05625 / 05626 अगरतला-देवघर- अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस, 05613/05614 कामाख्या-मुरकोंगसेलेक स्पेशल एक्सप्रेस, 02345/02346 हावड़ा-गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, 02507/02508 सिलचर-त्रिवेंद्रम-सिलचर स्पेशल एक्सप्रेस, 02505/02506 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल वाया बोगीबील, 02503/02504 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ साप्तहाकि एसी स्पेशल, 02551/02552 कामाख्या-यशवंतपुर-कामाख्या साप्ताहिक एसी, 02519/02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टíमनस-कामाख्या साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन अभी चल रही है।

chat bot
आपका साथी