मेडिकल कॉजेल में जल जमाव

सिलीगुड़ी दाíजलिंग हिल्स और सिक्किम में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को तेजी से महा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 10:30 PM (IST)
मेडिकल कॉजेल में जल जमाव
मेडिकल कॉजेल में जल जमाव

सिलीगुड़ी: दाíजलिंग हिल्स और सिक्किम में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को तेजी से महानंदा नदी में जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ है। इतना ही नहीं लगातार बारिश के कारण नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई वार्ड में पानी प्रवेश कर जाने से उसे निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।

जंगली हाथी के डर से भयभीत हैं ग्रामीण

सिलीगुड़ी: एक जंगली हाथी भारत-नेपाल सीमात खोरीबाड़ी प्रखंड के मंजयजोत गाव में शुक्रवार सुबह अचानक आ धमका। विशालकाय हाथी को देखने के बाद लोगों में दहशत फैल गए। हाथी को देखकर लोग घरों में ही दुबक गए। कुछ लोग हिम्मत कर बाहर निकले और हल्ला कर हाथी को वहा से भगाया। लोगों का कहना है कि लाकडाउन के कारण इन दिनों जंगल से हाथी निकल कर रिहायशी इलाके में आ रहे हैं। यहा मकई और धान के फसल को नुकसान पहुंचाते हुए घर में रखे राशन सामग्री को भी चट कर जा रहे हैं। 1 दिन पहले भी पानीघटा क्षेत्र में जंगली हाथी के घुसने और कई घरों में नुकसान पहुंचाने की खबर मिली थी। इसके अलावा मिलन मोड़ इलाके में भी हाथी निकला था। -------- सिलीगुड़ी: दाíजलिंग हिल्स और सिक्किम में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को तेजी से महानंदा नदी में जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ है। इतना ही नहीं लगातार बारिश के कारण नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई वार्ड में पानी प्रवेश कर जाने से उसे निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।

chat bot
आपका साथी