धमकी देने का आरोप

जागरण संवाददातासिलीगुड़ीडाबग्रा-फूलबाड़ी के मजदूर बस्ती में राजनीतिक धमकी देने का आरोप लगाकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:44 PM (IST)
धमकी देने का आरोप
धमकी देने का आरोप

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:डाबग्रा-फूलबाड़ी के मजदूर बस्ती में राजनीतिक धमकी देने का आरोप लगाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। कहा गया है कि तापस महंत नामक भाजपा मंडल नेता के द्वारा स्थानीय लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। भाजपा विधायक शिखा चटर्जी वहा पहुंची थी। उसके सामने ही उसने स्थानीय लोगों को धमकी दी। हालाकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस प्रकार का आरोप पूरी तरह गलत बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। मामले की जाच कर रही हैं। गेट बाजार के दुकानदारों में रोष

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी गेट बाजार में एक व्यवसाई की दुकान में डबल ताला मारने को लेकर कारोबारियों में रोष देखा गया। शुक्रवार को दुकानदारों ने बताया कि यहा कई दिनों से अस्वस्थ था। कल उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उसे पुलिस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद शुक्रवार सुबह गेट बाजार वेलफेयर सोसाइटी जो बाजार कमेटी है, उसकी ओर से डबल ताला मार दिया गया। दुकानदारों का कहना है दुकानदार बीमार है तो उसके दुकान में कमेटी ने डबल ताला क्यों मारा। अगर दुकानदार को कुछ होता भी है तो उसके परिवार को बुलाकर दुकानों पर जाना चाहिए। ----------------

गेट बाजार में दुकानदारों में रोष

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी गेट बाजार में एक व्यवसाई की दुकान में डबल ताला मारने को लेकर कारोबारियों में रोष देखा गया। शुक्रवार को दुकानदारों ने बताया कि यहा कई दिनों से अस्वस्थ था। कल उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उसे पुलिस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद शुक्रवार सुबह गेट बाजार वेलफेयर सोसाइटी जो बाजार कमेटी है, उसकी ओर से डबल ताला मार दिया गया। दुकानदारों का कहना है दुकानदार बीमार है तो उसके दुकान में कमेटी ने डबल ताला क्यों मारा। अगर दुकानदार को कुछ होता भी है तो उसके परिवार को बुलाकर दुकानों पर जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी