नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले तीन ठगों को पुलिस ने दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:05 PM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला प्रकाश में आते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने शहर के हाकिम पाड़ा स्थित जय माता दी शीर्न ज्योति कंसलटेंसी पर छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

आरोप है कि इन लोगों ने कंसलटेंसी के मार्फत निजी कंपनी व संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी सारे युवक-युवतियों से रुपये ऐंठे थे। लेकिन वर्षो गुजरने के बाद भी एक भी व्यक्ति को नौकरी तो दूर इंटरव्यू तक के लिए नहीं भेजा गया। इसके बाद कई युवक-युवतियों ने मिलकर सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने हाकिमपाड़ा स्थित कंसंलटेंसी में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम दीपू कुमार सिंह (27), मोहम्मद फारुख (28) और अभिषेक विश्वास (21) बताया गया है। आरोपितों में शामिल दीपू कुमार सिंह ही कंसंलटेंसी का मालिक बताया जा रहा है। आरोपित दीपू कुमार प्रधान नगर थाना अंतर्गत नेताजी नगर, मोहम्मद फारुख चंपासारी और अभिषेक हैदरपाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है। यहां बताते चलें कि अभी हाल में ही प्रधान नगर इलाके में इसी तरह कंलसंटेंसी की आड़ में रुपया उगाही का मामला सामने आया है। शिकायत दर्ज होते ही प्रधान नगर थाना पुलिस ने फर्जी कंसंटेंसी चलाने और लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी