मंदिर से मिला पुजारी का शव

मंदिर से मिला पुजारी का शव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:38 AM (IST)
मंदिर से मिला पुजारी का शव
मंदिर से मिला पुजारी का शव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की आमबाड़ी-फालाकाटा चौकी अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के गोकुलभिटा स्थित श्री मां गंगा मंदिर से बीते सोमवार की रात एक पुजारी का शव बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत पुजारी की पहचान पह्लाद सरकार (75 वर्ष) के रूप में हुई है। पुजारी के परिवार वालों ने हत्या का संदेह जताया है। मृत पुजारी के पुत्र प्राण कृष्ण सरकार ने बताया कि उनके पिता बीते 17 वर्षो से मंदिर के पुजारी थे। दिन में अधिकांश समय वे मंदिर में ही गुजारते थे। मगर, बीते सोमवार को वह घर नहीं लौटे। उनकी तलाश करते परिवार के सदस्य मंदिर पहुंचे। तब, मंदिर के सत्संग स्थान में वह मृत पाए गए।

इसकी जानकारी मिलते ही आमबाड़ी-फालाकाटा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

------------------

मंदिर से मिला पुजारी का शव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की आमबाड़ी-फालाकाटा चौकी अंतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के गोकुलभिटा स्थित श्री मां गंगा मंदिर से बीते सोमवार की रात एक पुजारी का शव बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत पुजारी की पहचान पह्लाद सरकार (75 वर्ष) के रूप में हुई है। पुजारी के परिवार वालों ने हत्या का संदेह जताया है। मृत पुजारी के पुत्र प्राण कृष्ण सरकार ने बताया कि उनके पिता बीते 17 वर्षो से मंदिर के पुजारी थे। दिन में अधिकांश समय वे मंदिर में ही गुजारते थे। मगर, बीते सोमवार को वह घर नहीं लौटे। उनकी तलाश करते परिवार के सदस्य मंदिर पहुंचे। तब, मंदिर के सत्संग स्थान में वह मृत पाए गए।

इसकी जानकारी मिलते ही आमबाड़ी-फालाकाटा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

chat bot
आपका साथी