फिर एक युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

-पुरानी मोटर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी -कुल 60 हजार रूपये का लगाया चूना जागर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
फिर एक युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार
फिर एक युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

-पुरानी मोटर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

-कुल 60 हजार रूपये का लगाया चूना

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में फिर एक युवक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ है। युवक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा कुल साठ हजार रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के साईबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित रंजीत बेपारी सिलीगुड़ी के सुभाष पल्ली इलाके का निवासी है। दिसंबर महीने में उसने अपने मोबाइल में पुराने सामान की खरीद बिक्री कराने में सहायक एक एप डाउनलोड किया। उस एप पर बिक्री के लिए पोस्ट की गई मोटर साइकिल उसे भा गई। उसे खरीदने की इच्छा जाहिर कर पीड़ित ने उस गाड़ी के कथित मालिक कोलकाता निवासी किसी अशरफ अली से संपर्क किया। वाहन की खरीदारी सुनिश्चित करने के लिए कथित मालिक ने पांच हजार रुपए भेजने को कहा। रंजीत ने असरफ के बैंक खाते पर पहली बार पांच हजार, फिर बारी-बारी से कुल साठ हजार रुपए अशरफ को भेज दिए। ठग ने आश्वासन दिया कि वाहन उसे बागडोगरा एयरपोर्ट से मिल जाएगा। जबकि गाड़ी उसे मिली नहीं। उसके बाद से अशरफ से कोई संपर्क भी नहीं हुआ। अंत में बुधवार को उसने साईबर क्राइम थाने में शिकयत दर्ज करा दी। साईबर थाना प्रभारी शुभाशीष चाकी ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि सिलीगुड़ी में इस प्रकार के मामले इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी