सरकारी चावल से लदी लॉरी समेत तीन गिरफ्तार

गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के भाग्य के सरकारी राशन की तस्करी में तीन गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:08 PM (IST)
सरकारी चावल से लदी लॉरी समेत तीन गिरफ्तार
सरकारी चावल से लदी लॉरी समेत तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के भाग्य का सरकारी राशन भी लोग ले उड़ रहे हैं। इसकी तस्करी के आरोप में माटीगाड़ा थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सरकारी चावल से लदी एक लॉरी को भी जब्त किया है। सरकारी चावल से लदी लॉरी को उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी। आरोपितों को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को पांच दिन की रिमांड पर माटीगाड़ा थाना पुलिस के हवाले किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर बीते शनिवार की रात माटीगाड़ा थाना पुलिस ने नाका लगाकर एक लॉरी की तलाशी ली। लॉरी सरकारी राशन दुकान पर मिलने वाली चावल के बोरियों से लदी हुई थी। बल्कि बोरियों पर सरकारी सील-मुहर भी अंकित है। लॉरी चालक व सवार व्यक्ति लदी चावल की बोरियों से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद पुलिस ने लॉरी समेत चावल को जब्त कर लिया। साथ ही लॉरी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों का नाम राहुल प्रसाद, मोहम्मद तमिल और मोहम्मद उजिर बताया गया है। आरोपितों में शामिल राहुल माटीगाड़ा थाना क्षेत्र इलाके का निवासी बताया गया है। जबकि मोहम्मद तमिल और उजिर लॉरी चालक हैं। ये दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। बल्कि जब्त लॉरी पर भी उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगा हुआ है। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि यह चावल कहां से और कैसे ट्रक में लादकर यूपी ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी