डकैती की योजना विफल, आग्नेयास्त्र समेत छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:25 PM (IST)
डकैती की योजना विफल, आग्नेयास्त्र समेत छह गिरफ्तार
डकैती की योजना विफल, आग्नेयास्त्र समेत छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने एक डकैती की योजना को विफल कर दिया। वहीं, डकैती के उद्देश्य से एकत्रित हुए गिरोह के छह युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मानिक सरकार (31), सौरभ सरकार (25), आनंद सरकार (24), प्रसेनजीत दास (24), अर्जुन प्रसाद (19) और सूरज दोर्जी (23) के रूप में हुई है।

इनमें से प्रसेनजीत के पास से पुलिस ने एक देशी कंट्टा और एक राउंड कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा दो आरोपितों के पास से धारदार हथियार समेत विभिन्न औजार बरामद हुआ है। सभी को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन पर गहरी साजिश रचने व आ‌र्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों में शामिल मानिक न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के नवग्राम, सौरभ अशोक नगर, आनंद कश्मीर कॉलोनी, प्रसेनजीत गेट बाजार का निवासी है। वहीं अर्जुन प्रधान नगर थाना क्षेत्र के रतन लाल बस्ती और सूरज डागापुर इलाके का रहने वाला है।

----------------

डकैती की योजना विफल, आग्नेयास्त्र समेत छह गिरफ्तार जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने एक डकैती की योजना को विफल कर दिया। वहीं, डकैती के उद्देश्य से एकत्रित हुए गिरोह के छह युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मानिक सरकार (31), सौरभ सरकार (25), आनंद सरकार (24), प्रसेनजीत दास (24), अर्जुन प्रसाद (19) और सूरज दोर्जी (23) के रूप में हुई है।

इनमें से प्रसेनजीत के पास से पुलिस ने एक देशी कंट्टा और एक राउंड कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा दो आरोपितों के पास से धारदार हथियार समेत विभिन्न औजार बरामद हुआ है। सभी को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन पर गहरी साजिश रचने व आ‌र्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों में शामिल मानिक न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के नवग्राम, सौरभ अशोक नगर, आनंद कश्मीर कॉलोनी, प्रसेनजीत गेट बाजार का निवासी है। वहीं अर्जुन प्रधान नगर थाना क्षेत्र के रतन लाल बस्ती और सूरज डागापुर इलाके का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी