40 लाख डकार कर देवीडांगा निवासी फरार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी परिवार सदस्यों के बीमारी व अन्य आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर सिलीगुड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:46 PM (IST)
40 लाख डकार कर देवीडांगा निवासी फरार
40 लाख डकार कर देवीडांगा निवासी फरार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : परिवार सदस्यों के बीमारी व अन्य आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर सिलीगुड़ी के लोगों के करीब चालीस लाख रुपए ठगने का आरोप शहर से सटे सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चंपासारी ग्राम पंचायत के देवीडांगा इलाका निवासी बबलू साव पर लगा है। बीते 22 अक्टूबर से बबलू साव फरार बताया जा रहा है। बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मैनाक चक्रवर्ती ने बताया कि परिजनों के बीमारी का बहाना बनाकर, व्यापार में नुकसान, कोरोना काल में आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर बबलू साव ने लोगों से करीब चालीस लाख रुपए कर्ज लिया और अब फरार चल रहा है। उसका मोबाइल लगातार बंद है, घरवाले भी उसकी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। बीते 24 अक्टूबर को प्रधान नगर थाने में बबलू साव के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। पत्रकार सम्मेलन में मौजूद अंजन दे ने बताया कि बबलू ने उससे भी लाखों रुपए कर्ज लिया है। अभी हाल में ही बैंक जाने का बहाना बनाकर वह उसकी स्कूटी लेकर गया लेकिन आज तक वापस नहीं लौटा है।

chat bot
आपका साथी