एसकेएम ने बचाई 1600 युवाओं की नौकरी : जैकब

कैचवर्ड बेरोजगारी ------------------- -पछली सरकार ने चुनाव से ठीक दो महीने पूर्व 20 हजार यु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:33 PM (IST)
एसकेएम ने बचाई 1600 युवाओं की नौकरी : जैकब
एसकेएम ने बचाई 1600 युवाओं की नौकरी : जैकब

कैचवर्ड : बेरोजगारी

-------------------

-पछली सरकार ने चुनाव से ठीक दो महीने पूर्व 20 हजार युवाओं को नियुक्ति दी थी

-एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत की गई थी नियुक्ति इन युवाओं की

-सिक्किम सबजेक्ट कमेटी के उप-संयोजक किरण प्रधान ने दी कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, गंगटोक : सिक्किम सबजेक्ट कमेटी के उप-संयोजक नवीन किरण प्रधान ने 1600 युवाओं को नौकरी में लगाने के आरोप को सत्तासीन दल सिक्किम क्रातिकारी (एसकेएम) मोर्चा ने स्वीकार किया है।

एसकेएम प्रवक्ता जैकब खालिंग ने पत्रकारों को बताया कि प्रधान ने हाल ही में सूचना अधिकार के तहत राज्य के काíमक विभाग से वर्तमान सरकार ने नौकरी में लगाने की सूची मागी थी। विभाग ने उक्त प्रश्नों के उत्तर में 1600 युवाओं को नौकरी में लगाने का भी प्रेस को दिए बयान का भी सच बताया। उन्होंने कहा कि लेकिन उक्त युवाओं को नौकरी काíमक विभाग के जरिए मिला है। इसी कारण विभाग ने यह जानकारी भी दी। लेकिन इससे स्पष्ट होता है कि सभी की नियुक्त पूरी औपचारिकता के साथ हुई है। इसी तरह पिछली सरकार ने भी चुनाव से ठीक दो माह पूर्व 20 हजार युवाओं को एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत नियुक्ति दी थी। हमारी पार्टी सत्ता में आई तो उक्त सभी युवाओं को नौकरी से बेदखल किया जा सकता था। क्योंकि पूर्व सरकार ने उक्त युवाओं को पूरी आधिकारिक औपचारिकता के साथ नियुक्त नहीं किया था। लेकिन हमारी सरकार ने उक्त युवाओं को नौकरी में रखने तथा मासिक वेतन देने का भी प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि प्रधान कोर्ट में जाने की धमकी दिए हैं। उक्त नियुक्तियों को गैर कानूनी होने का जिक्र किया है। यदि कोर्ट में जाने से तथा उक्त युवाओं को नौकरी से हटाने का आदेश कोर्ट से जारी होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधान को लेनी होगी। उन्होंने उनसे गरीब परिवार के युवाओं मिली नौकरी के खिलाफ नहीं जाने तथा उन पर रहम करने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी