एसजेडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास पर चर्चा

सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की 142वीं बोर्ड मीटिंग हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:48 AM (IST)
एसजेडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास पर चर्चा
एसजेडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास पर चर्चा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की 142वीं बोर्ड मीटिंग मंगलवार को एसजेडीए सभागार में हुई। एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी शहर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं व उसके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। चेयरमैन ने विकास कार्यो की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने सिलीगुड़ी शहर में महानंदा नदी नदी के संरक्षण, तटबंध व सौंदर्यीकरण कार्यो को महानंदा एक्शन प्लान के तहत द्रुत गति से पूरा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि इसके लिए प्रथम चरण के कार्य हेतु राशि आवंटित हो चुकी है। जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य को पूरा किया जाएगा। इस दिन बैठक में एसजेडीए के कई सदस्य व अधिकारी सम्मिलित रहे।

----------------------

एसजेडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास पर चर्चा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की 142वीं बोर्ड मीटिंग मंगलवार को एसजेडीए सभागार में हुई। एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी शहर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं व उसके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। चेयरमैन ने विकास कार्यो की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने सिलीगुड़ी शहर में महानंदा नदी नदी के संरक्षण, तटबंध व सौंदर्यीकरण कार्यो को महानंदा एक्शन प्लान के तहत द्रुत गति से पूरा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि इसके लिए प्रथम चरण के कार्य हेतु राशि आवंटित हो चुकी है। जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य को पूरा किया जाएगा। इस दिन बैठक में एसजेडीए के कई सदस्य व अधिकारी सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी