अंडरपास में भरा बारिश का पानी, मची हलचल

-लगातार बद से बदतर हो रही है स्थिति -एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने लिया जाएजा - समस्या के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:51 PM (IST)
अंडरपास में भरा बारिश का पानी, मची हलचल
अंडरपास में भरा बारिश का पानी, मची हलचल

-लगातार बद से बदतर हो रही है स्थिति

-एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने लिया जाएजा

- समस्या के स्थाई समाधान का दिया भरोसा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: जाबराबिटा अंडरपास में जलजमाव होने के कारण स्थिति बद से बदतर हो चली है। स्थानीय लोगों को इसके कारण लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थिति का जायजा लेने के लिए सिलीगुृड़ी -जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बुधवार को जाबराभिटा अंडरपास का जायजा लिया। वहीं उन्होंने इलाके के छठ घाट का भी जायजा लिया। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के सभी अंडरपास की स्थिति में सुधार किया जायेगा। पंप लगाकर अंडर पास से पानी निकालने का काम कल से ही शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंडरपास में होने वाले जलजमाव का स्थाई समाधान किया जायेगा। इसके लिए वे चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 35 के जोड़ापानी इलाके में भी जल जमाव की शिकायत मिली है। उन्होंने वहां भी दौरा किया है। वहां मिट्टी डालकर तथा जमीन को समतल करके समस्या का समाधान किया जायेगा। बताते चले कि सिलीगुड़ी में जहां- जहां भी अंडर पास बनाए गए हैं, वहां हल्की सी बारिश होने मात्र से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को आवागमन में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों कहना है कि जब तक अंडरपास के उपर शेड नहीं लगाया जाता है तब तक समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। बारिश का पानी आकर अंडरपास में जमा हो जाता है और एक बार पानी के जमा होने पर यह अगले कई दिनों तक बना रहता है। इतना ही नहीं जलजमाव के चलते मच्छरों का उत्पात भी बढ़ जाता है। इस समस्या का स्थाई समाधान हो।

chat bot
आपका साथी