कावाखाली में 39 दिनों से जारी आदोलन स्थगित

- एसजेडीए के चेयरमैन ने की सबसे बातचीत -मांगों पर उचित कदम उठाने का दिया भरोसा - 10 मार्च तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:16 AM (IST)
कावाखाली में 39 दिनों से जारी आदोलन स्थगित
कावाखाली में 39 दिनों से जारी आदोलन स्थगित

- एसजेडीए के चेयरमैन ने की सबसे बातचीत

-मांगों पर उचित कदम उठाने का दिया भरोसा

- 10 मार्च तक निर्णय नहीं होने पर फिर अनशन की धमकी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: जमीन वापस करने या फिर उचित मुआवजा देने की मांग में सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में भूमि रक्षा कमेटी द्वारा 19 जनवरी से चरणबद्ध भूख हड़ताल आंदोलन खत्म हो गया है। शुक्रवार को एसजेडीए के चेयरमैन,डिप्टी चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। आदोलनकारियों ने 10 मार्च तक का समय देते हुए कहा है कि अगर जमीन वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई तो आने वाले दिनों में व्यापक आदोलन किया जाएगा। शुक्रवार दोपहर एसजेडीए चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन,डिप्टी चेयरमैन नांटू पाल सहित एसजेडीएक के अधिकारियों ने आदोलनकारियों से बातचीत की। बातचीत में अधिवक्ता अखिल विश्वास, भूमि आदोलन से जुड़े गोविंद मलिक, मिठू मलिक,पारितोषिक सरकार दीपू सरकार समेत अन्य लोग शाकिल हुए। आदोलनकारियों से बातचीत करते हुए इनलोगों ने आश्वासन दिया कि जो लोग अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं उन्हें वापस किया जाएगा। जो लोग जमीन दे चुके हैं अगर उनकी मागों को पूरा नहीं किया गया है तो उसे भी पूरा किया जाएगा। जब यह बात उठाया गया कि एसजेडीए की ओर से इरीगेशन विभाग की जमीन बेच दी गई है ,तो विजय चंद्र बर्मन ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत करें । सिंचाई विभाग से बातचीत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आदोलनकारियों ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि यह आदोलन समाप्त नहीं हुआ है। यह 10 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। उनकी मागों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो दस तारीख के बाद फिर से आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी