पशु चोरी में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार

-कई आरोपित दूसरे जिले के रहने वाले निकले -पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:35 AM (IST)
पशु चोरी में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार
पशु चोरी में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार

-कई आरोपित दूसरे जिले के रहने वाले निकले

-पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना के खपरैल और हिमाचल विहार क्षेत्र से माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बुधवार तड़के छह अपराधियों को पकड़ा है। ये सभी अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, भक्तिनगर और माटीगाड़ा के निवासी हैं। इसके पास से धारदार हथियार, दरवाजा तोड़ने के सामान और लोहे का रॉड बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपितों के नाम रंजीत बजरुल, शिवा राय, अभिषेक मिंज, कमरुल हक, अमित राई और चरण बर्मन है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोर के समय खपरैल में इस गिरोह के चार लोग मवेशी चोरी के लिए गये थे। लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहायता से पकड़ लिया। उसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसके और साथी हिमाचल विहार एरिया में हैं। वहां से भी पुलिस ने उसके साथी को दबोचा। पुलिस के सामने सभी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान उनके सामने राशन पानी के दिक्कत हो रही है। कोरोना और बारिश के कारण ज्यादातर परिवार अपने मवेशियों को खुले में छोड़ दे रहे है। ऐसे में मवेशी की चोरी कर उसे पांव पैदल ही एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के बाद उसे वाहन की मदद से हाट बाजार में बेच दिया जाता है।

पूछताछ में इन लोगों ने आगे बताया कि जहां एक बार चोरी करते है वहां एक सप्ताह तक दोबारा नहीं जाते हैं। पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से इन सभी के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटा रही है।

chat bot
आपका साथी