पड़ोसी राज्य सिक्किम ने बढ़ाई चिंता

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी शहर में एक ओर तो आम लोगों की लापरवाही है वहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:30 PM (IST)
पड़ोसी राज्य सिक्किम ने बढ़ाई चिंता
पड़ोसी राज्य सिक्किम ने बढ़ाई चिंता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में एक ओर तो आम लोगों की लापरवाही है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य सिक्किम ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच सिक्किम में डेल्टा वेरिएंट के लगभग सौ मामले सामने आने के बाद दार्जिलिंग व कालिंपोंग जिला स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन हरकत में आया है। स्थिति यह हो गई है कि सिक्किम से सिलीगुड़ी आने वाले यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर अथवा रैपिड एंटीजेन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट गुरुवार से दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। आज से यह नियम लागू भी हो गया है। दार्जिलिंग व कालिंपोंग जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक सिक्किम-बंगाल बार्डर मल्ली में इसके लिए चेक पोस्ट बनाया गया है। बताया गया कि यदि जिनके पास आरटी-पीसीआर अथवा रैपिड एंटीजेन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज अवश्य लिया होना चाहिए। अब यह कितना कारगर होता है,अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है। लेकिन सिक्किम में कोरोना के नए वेरिएंट से चिंता तो बढ़ ही गई है।

जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि सिक्किम से सिलीगुड़ी में प्रवेश करने वाले यात्रियों के पास 48 घंटे के अंदर का आरटी-पीसीआर अथवा रैपिड एंटीजेन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी समेत अन्य जगहों से सिक्किम जाने वाले यात्रियों को सिक्किम में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे के अंदर की कोरोना आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इन प्रोटोकॉल को पूरा करने वाले यात्रियों को ही सिक्किम में जाने की इजाजत दी जाती है। इसकी जांच भी बंगाल-सिक्किम बार्डर मल्ली में की जाती है। जबकि सिक्किम से सिलीगुड़ी में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच करने की व्यवस्था नहीं की गई थी। सिक्किम में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग अब जाकर सतर्क हुआ है। बताया गया कि इन प्रोटोकॉल का पालन हो इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस तैनात करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी