सिक्किम विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु

पहले दिन तीन भूतपूर्व विस सदस्यों को किया गया याद संसू.गंगटोक सिक्किम विधानसभा के पाचवां सत्र स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:02 PM (IST)
सिक्किम विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु
सिक्किम विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु

पहले दिन तीन भूतपूर्व विस सदस्यों को किया गया याद

संसू.गंगटोक: सिक्किम विधानसभा के पाचवां सत्र सोमवार से आरंभ हुआ है। तीन दिवसीय विधानसभा सत्र का संचालन सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एलबी दास ने की। सदन के प्रथम दिन भूतपूर्व विधानसभा सदस्यों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर सदन के नेता व राच्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग गोले, मंत्रीमंडल के सदस्य लगायत विधायक उपस्थित थे।

सदन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पीटी लक्सम, विधानसभा सदस्य सुकुमार प्रधान (एसके प्रधान) और पूर्व मंत्री थुकचुक लाचुंगपा के निधन पर मौन धारण करते हुए आत्मशाति की लिए कामना की। विधानसभा अध्यक्ष एलबी दास ने शोकसभा के बाद 7 दिसंबर तक के लिए सदन स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज पूर्व मंत्री थुकचुक लाचुंगपा के अंतिम संस्कार होने कारण कार्य स्थगित किया गया है। उन्होंने सदन को जानकारी दी है कि भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर प्रस्तावित शोक प्रस्ताव 07 दिसंबर के सत्र में रखा जाएगा।

-------------

-----------

-------------

सिक्किम विधानसभा के पाचवां सत्र सोमवार से आरंभ हुआ है। तीन दिवसीय विधानसभा सत्र का संचालन सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एलबी दास ने की। सदन के प्रथम दिन भूतपूर्व विधानसभा सदस्यों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर सदन के नेता व राच्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग गोले, मंत्रीमंडल के सदस्य लगायत विधायक उपस्थित थे।

सदन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पीटी लक्सम, विधानसभा सदस्य सुकुमार प्रधान (एसके प्रधान) और पूर्व मंत्री थुकचुक लाचुंगपा के निधन पर मौन धारण करते हुए आत्मशाति की लिए कामना की। विधानसभा अध्यक्ष एलबी दास ने शोकसभा के बाद 7 दिसंबर तक के लिए सदन स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज पूर्व मंत्री थुकचुक लाचुंगपा के अंतिम संस्कार होने कारण कार्य स्थगित किया गया है। उन्होंने सदन को जानकारी दी है कि भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर प्रस्तावित शोक प्रस्ताव 07 दिसंबर के सत्र में रखा जाएगा।

-------------

chat bot
आपका साथी