राज्यपाल गंगा प्रसाद ने गुरु रिम्पोछे ठ्रुंकर सेचू के अवसर पर दी हाíदक शुभकामनाएं

सिलीगुड़ी बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाए जाने वाला यह पर्व गुरु पद्मासंभव के नाम से जाना जाता है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:06 PM (IST)
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने गुरु रिम्पोछे ठ्रुंकर सेचू के अवसर पर दी हाíदक शुभकामनाएं
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने गुरु रिम्पोछे ठ्रुंकर सेचू के अवसर पर दी हाíदक शुभकामनाएं

सिलीगुड़ी: बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाए जाने वाला यह पर्व गुरु पद्मासंभव के नाम से जाना जाता है। गौतम बुद्ध के अवतार के रूप में प्रसिद्ध गुरु पद्मासंभव का जन्म कमल के फूल से माना जाता है। आठवीं शताब्दी में उन्होंने सिक्किम, भूटान एवं तिब्बत में बौद्ध धर्म को प्रचारित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा चयनित एवं आशीष के रूप में प्रचलित स्थान सिक्किम को बायूल ड्रेमाजोंग (छिपा हुआ धान की घाटी) की उपमा प्रदान की थी, इन्हें धाíमक अभिभावक के रूप में भी जाना जाता है आगे उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर उनके धाíमक कार्य को याद कर आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाते हुए उनके उपदेशों का पालन कर अपने और दूसरे के जीवन में ज्ञान की ज्योति का प्रकाश फैलायें।

--------------

इंसेट: हरियाणा के राज्यपाल को सिक्किम आने का दिया निमंत्रण

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नए राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर हाíदक शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही भविष्य में सिक्किम आने का निमंत्रण भी दिया।

----------

सिलीगुड़ी: बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाए जाने वाला यह पर्व गुरु पद्मासंभव के नाम से जाना जाता है। गौतम बुद्ध के अवतार के रूप में प्रसिद्ध गुरु पद्मासंभव का जन्म कमल के फूल से माना जाता है। आठवीं शताब्दी में उन्होंने सिक्किम, भूटान एवं तिब्बत में बौद्ध धर्म को प्रचारित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा चयनित एवं आशीष के रूप में प्रचलित स्थान सिक्किम को बायूल ड्रेमाजोंग (छिपा हुआ धान की घाटी) की उपमा प्रदान की थी, इन्हें धाíमक अभिभावक के रूप में भी जाना जाता है आगे उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर उनके धाíमक कार्य को याद कर आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाते हुए उनके उपदेशों का पालन कर अपने और दूसरे के जीवन में ज्ञान की ज्योति का प्रकाश फैलायें।

--------------

इंसेट: हरियाणा के राज्यपाल को सिक्किम आने का दिया निमंत्रण

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नए राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर हाíदक शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही भविष्य में सिक्किम आने का निमंत्रण भी दिया ।

----------

chat bot
आपका साथी