बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

- भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया नमन -वार्ड 43 में पौधरोपण कार्यक्रम का भी आया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 08:06 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

- भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया नमन

-वार्ड 43 में पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर मंगलवार को उनको याद कर नमन किया। सिलीगुड़ी सागठनिक जिला के सभी 20 मंडल और 970 बूथों पर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया। वार्ड 43 के भानुनगर में उनकी याद में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री किशोर बर्मन के साथ जिला सचिव प्रसंन्नजीत पाल और 8 नंबर मंडल अध्यक्ष राजू सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। किशोर बर्मन ने बताया कि भारतीय राजनीति में पहले व्यक्ति जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। वो थे दिग्गज नेता और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी। मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि है। इसे भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निधन 23 जून को 1953 में हुआ था। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे। उनका कहना था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान, नहीं चलेंगे।

chat bot
आपका साथी