बेहतर स्वास्थ्य को लेकर श्याम स्टील विंटर कार्निवाल आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी श्याम स्टील की ओर से विंटर कार्निवाल का आयोजन रविवार को स्थानीय द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:58 PM (IST)
बेहतर स्वास्थ्य को लेकर श्याम स्टील विंटर कार्निवाल आयोजित
बेहतर स्वास्थ्य को लेकर श्याम स्टील विंटर कार्निवाल आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: श्याम स्टील की ओर से विंटर कार्निवाल का आयोजन रविवार को स्थानीय दादा भाई स्पोर्टिग ग्राउंड में किया गया। यह सुबह साढ़े छह बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक चला। श्याम स्टील विंटर कार्निवाल का थीम श्याम स्टील हरित और स्वस्थ कल की ओर रखा गया है। विंटर कार्निवाल के जरिए कहा गया है कि भारत और उसके नागरिकों को स्वस्थ और मजबूत बनाना है। इस उद्देश्य से सिलीगुड़ी के दादा भाई ग्राउंड में 5 व 13 दिसंबर को यह आयोजन हो रहा है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल गया है। कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ भी योग व व्यायाम को बढ़ावा दे रहा है। नियमित तौर पर यह करने से शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होती है तथा रोग से लड़ने में मदद मिलती है। इस कठिन समय में श्याम स्टील को भी लगता है कि प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ होना चाहिए और इसके लिए घर के अंदर ताजी हवा आनी चाहिए तथा शारीरिक गतिविधिया होती रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कि ग्रीन इनीशिएटिव को ध्यान में रखते हुए श्याम स्टील स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के लिए बंगाल के 5 जिलों सिलीगुड़ी, मेदिनीपुर, बोलपुर, कृष्णनगर और चंदननगर में स्ट्रीट कार्निवाल आयोजित कर रहा है। इस आयोजन के जरिए बच्चों के लिए साइकिल चलाना, बुजुर्गो के लिए धीमी साइकिल चलाना, कराटे, बच्चों के लिए खेलकूद शामिल है और इसमें जीतने वालों के लिए बहुत सारे पुरस्कार भी रखे गए हैं। श्याम स्टील को विश्वास है कि यह लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी