शिक्षा भवन स्थापना की कवायद

-एक ही छत के नीचे आ जाएंगे शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालय -शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यो के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 09:10 AM (IST)
शिक्षा भवन स्थापना की कवायद
शिक्षा भवन स्थापना की कवायद

-एक ही छत के नीचे आ जाएंगे शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालय

-शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यो के निपटारे में होगी बड़ी सुविधा जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की अघोषित राजधानी सिलीगुड़ी शहर में जल्द ही एक शिक्षा भवन स्थापित किए जाने की कवायद की जा रही है। इसके साकार होते ही शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। उससे लोगों को शिक्षा विभाग संबंधित विभिन्न कार्यो के निपटारे एवं समस्याओं के समाधान में बड़ी सुविधा होगी। सिलीगुड़ी प्राथमिक विद्यालय परिषद के चेयरमैन डॉ. सुप्रकाश रॉय ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंबे अर्से से शिक्षा जगत के लोगों की मांग थी कि यहां सिलीगुड़ी शहर में एक शिक्षा भवन की स्थापना हो। उसी के मद्देनजर यह कवायद की जा रही है।

इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। शहर के 27 नंबर वार्ड में वाईएमए क्लब के निकट अनुपयुक्त पड़े एक नंबर शिशु विद्यालय की जगह शिक्षा भवन का निर्माण किया जाएगा। उक्त विद्यालय बीते पांच वर्षो से अनुपयुक्त है। वहां एक भी विद्यार्थी नहीं है। केवल एक शिक्षक हैं। उन्हें उनके घर के निकट किसी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उक्त स्कूल की जगह अब शिक्षा भवन बनेगा। इसके लिए लागत अनुमानित 2.77 करोड़ रुपये पड़ेगी। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। आशा है कि जल्द ही अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा। उसके बाद तुरंत शिक्षा भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह यहां के शिक्षा जगत के लोगों का लंबे अर्से का सपना है। इसे साकार करने की दिशा में हम लोग पूरी तत्परता से समर्पित हैं।

chat bot
आपका साथी