22 अप्रैल से शुरु होंगे शुभकार्य

शुरु हो रही है बुकिंग बजने लगेंगे बैंड बाजा आएगी बारात जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:31 PM (IST)
22 अप्रैल से शुरु होंगे शुभकार्य
22 अप्रैल से शुरु होंगे शुभकार्य

शुरु हो रही है बुकिंग, बजने लगेंगे बैंड, बाजा आएगी बारात

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर के प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी। पूर्वोत्तर समेत बिहार, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान के ज्यादातर परिवार यहां मांगलिक कार्य के लिए आते है। यही कारण है कि मांगलिक कार्यो के लिए लंबी लाइन और सूची होती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह जैसे मागलिक कार्यो में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। आचार्य पंडित यशोधर झा के अनुसार शादी-विवाह के लिए कुछ शुभ तिथियों तय की गई हैं। पंचाग में विवाह के लिए कुछ तिथियों को बेहद उत्तम माना जाता है। वहीं कुछ तिथियों पर मागलिक कार्यो पर रोक होती है। धाíमक मान्यताओं के अनुसार, खरमास, मलमास, गुरु व शुक्र तारा का अस्त होना और देवशयनी पर मागलिक कार्य वíजत होता हैं।

इस वक्त गुरु ग्रह उदय हो चुके हैं लेकिन शुक्र अस्त हैं। 14 मार्च खरमास था। ऐसे में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त अप्रैल महीने से शुरू होंगे। हिंदू पंचाग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी 22 अप्रैल से मागलिक कार्य शुरू होंगे।

शुक्र तारा अस्त की अवधि :

शुक्र तारा का उदय होना मागलिक कार्यो के लिए महत्वपूर्ण होता है। शुक्र तारा माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी 14 फरवरी 2021 को अस्त हुए थे, जो कि चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी 18 अप्रैल 2021 को उदय होंगे।

खरमास की अवधि - 14 मार्च से 13 अप्रैल तक।

होलाष्टक कब से लग रहे हैं। यह सभी का प्रश्न होता है। होलिका दहन से कुछ दिन पहले होलाष्टक लगते हैं। धाíमक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान शुभ कार्य वíजत होते हैं। इस साल होलाष्टक 22 मार्च से 28 मार्च तक रहेंगे।

साल 2021 के विवाह मुहूर्त:

अप्रैल - 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30

मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30

जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24

जुलाई - 1, 2, 7, 13 और 15

नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30

दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13 होगा।

chat bot
आपका साथी