हर विद्यार्थी के टीकाकरण के लिए आंदोलन

-चार से 12 अगस्त तक होगा अंादोलन छह से 10 अगस्त तक राज्य भर में हस्ताक्षर संग्रह अभियान जाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:56 PM (IST)
हर विद्यार्थी के टीकाकरण के लिए आंदोलन
हर विद्यार्थी के टीकाकरण के लिए आंदोलन

-चार से 12 अगस्त तक होगा अंादोलन, छह से 10 अगस्त तक राज्य भर में हस्ताक्षर संग्रह अभियान जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : हर एक विद्यार्थी के कोविड-19 टीकाकरण के लिए माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई आंदोलन करेगा। एसएफआई के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव सृजन भट्टाचार्य ने यह बात कही है। वह यहां दार्जिलिंग जिला एसएफआई कार्यालय में संगठन के नेताओं संग बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी चार से 12 अगस्त तक राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। चार अगस्त को कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट में नागरिक सम्मेलन होगा। उसके बाद पांच अगस्त को राज्य भर में जगह-जगह प्रतिवाद रैली व प्रतिवाद सभा होगी। हर एक विद्यार्थी का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक एवं समतुल्य बोर्ड से इस बार काफी संख्या में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण हुए हरेक विद्यार्थी का नामांकन सुनिश्चित करने हेतु कॉलेजों में सीट संख्या बढ़ाए जाने और स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटियों में विद्यार्थियों के समस्त शुल्क माफ किए जाने की मांग को लेकर छह से 10 अगस्त तक राज्य भर में हर जगह हस्ताक्षर संग्रह अभियान चलाया जाएगा।

उसके बाद 11 अगस्त राज्य भर में हर जगह संबंधित प्राधिकार कार्यालयों में ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं, 12 अगस्त को राज्य भर में कम से कम एक हजार जगहों पर चॉक, डस्टर व किताबों के साथ विद्यार्थी प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी की कि यदि हमारी उपरोक्त मांगों अविलंब अमल नहीं किया गया तो हम लोग और जोरदार आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर एसएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मयूख भट्टाचार्य, अतीक अहमद, दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सागर शर्मा व अन्य कई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी