एसएफआई ने जारी किया लोगो व स्लोगन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 11:29 PM (IST)
एसएफआई ने जारी किया लोगो व स्लोगन
एसएफआई ने जारी किया लोगो व स्लोगन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से अपने 29वें जिला सम्मेलन के मद्देनजर लोगो व स्लोगन जारी किया गया है। एसएफआई जिला कार्यालय में शनिवार को जिला कमेटी के नेताओं ने उक्त लोगो व स्लोगन जारी किया।

इस अवसर पर एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि हमारा स्लोगन 'फिरिये दौ कैंपस, फिरिये दौ शिक्खा.. आर नय अनुदान, आर नय भिक्खा' है। इसका हिदी मतलब 'लौटा दें कैंपस, लौटा दें शिक्षा.. और नहीं अनुदान, और नहीं भिक्षा' है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर एसएफआई तब तक आंदोलन करता रहेगा जब तक कि मांगें पूरी नहीं हो जातीं। उन्होंने बताया कि आगामी 13 सितंबर को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में एसएफआई का 29वांदार्जिलिंग जिला सम्मेलन होगा। उसमें हमारे संगठन के केंद्रीय नेतृत्व भी सम्मिलित होंगे। उसे लेकर आवश्यक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हरेक विद्यार्थी का नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने और स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थानों को अविलंब खोले जाने की मांग को लेकर राज्य भर में हमारा आंदोलन सतत रूप में जारी है।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से अपने 29वें जिला सम्मेलन के मद्देनजर लोगो व स्लोगन जारी किया गया है। एसएफआई जिला कार्यालय में शनिवार को जिला कमेटी के नेताओं ने उक्त लोगो व स्लोगन जारी किया।

इस अवसर पर एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि हमारा स्लोगन 'फिरिये दौ कैंपस, फिरिये दौ शिक्खा.. आर नय अनुदान, आर नय भिक्खा' है। इसका हिदी मतलब 'लौटा दें कैंपस, लौटा दें शिक्षा.. और नहीं अनुदान, और नहीं भिक्षा' है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर एसएफआई तब तक आंदोलन करता रहेगा जब तक कि मांगें पूरी नहीं हो जातीं। उन्होंने बताया कि आगामी 13 सितंबर को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में एसएफआई का 29वांदार्जिलिंग जिला सम्मेलन होगा। उसमें हमारे संगठन के केंद्रीय नेतृत्व भी सम्मिलित होंगे। उसे लेकर आवश्यक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हरेक विद्यार्थी का नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने और स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थानों को अविलंब खोले जाने की मांग को लेकर राज्य भर में हमारा आंदोलन सतत रूप में जारी है।

chat bot
आपका साथी