भारत-नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी में सनसनीखेज हत्याकांड, पत्नी, मामा, सास, साले समेत पांच गिरफ्तार

सिलीगुड़ी से 50 किलोमीटर दूर भारत नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बुधागंज के क़िलाघाटा हाथीडुबा में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:14 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी में सनसनीखेज हत्याकांड, पत्नी, मामा, सास, साले समेत पांच गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी में सनसनीखेज हत्याकांड, पत्नी, मामा, सास, साले समेत पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से 50 किलोमीटर दूर भारत नेपाल सीमांत खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बुधागंज के क़िलाघाटा हाथीडुबा में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देररात इस घटना में संजय सरकार (33) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि युवक का भाई संजीत सरकार (40),  उसकी भाभी दीप्ति सरकार (33), उसकी बहन ज्योत्सना सरकार (20) तथा भतीजा प्रिसा सरकार (7) नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में जिंदगी-मौत से जूझ रहे है। घटना को अंजाम देने वाले मृतक की पत्नी मोई चाकी सरकार, उसकी माँ झुनू चाकी, भाई कौशिक चाकी, मामा देवव्रत दे चाकी तथा वाहन चालक संजीव उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।दार्जिलिंग जिला ग्रामीण डीएसपी गुप्त ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 6 माह पूर्व ही यह सरकार ने जलपाईगुड़ी निवासी मोई चाकी से प्रेम विवाह किया था। प्रेम-विवाह के बाद शुरू हुए लॉकडाउन में पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के बीच हुआ बार-बार अपने घर जाना चाहती थी जिससे उसका पति मना करता था। विवाद के बीच शुक्रवार की देर शाम मोई चाकी ने अपने मां और भाई को शिकायत की कि उसे उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया है। इस खबर के बाद ससुराल वाले मां, भाई, मामा के साथ खोरीबाड़ी आ धमके। वे इतने गुस्से में थे कि साथ अपने धारदार हथियार भी लेकर आये थे। आने के बाद दोनों परिवार के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देखकर जब संजय सरकार मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकलने की कोशिश की। तभी लड़की के भाई कौशिक चाकी ने उसे रोक लिया और मामा के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला करने लगा। बचाने के लिए जब भाई, भाभी, बहन और उसके साथ छोटा बच्चा भतीजा आया तो उसपर भी बेरहमी से हमला किया गया। परिवार वालों की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग पहुँचे तो सभी दंग रह गए। वहां पूरे आंगन में कई लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे थे। पुलिस को फोनकर घटना को अंजाम देने वालो को गाँववालो ने रोके रखा। सभी को अस्पताल भेजा गया तो पता चला कि संजय सरकार मर चुका है। सभी के पेट पर वार है। पुलिस मामले में आरोपितों पर कार्रवाई कर जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी