नई तकनीक के जरिए बच्चों को दिए सुरक्षा के गुर

-मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित -------------- जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:48 PM (IST)
नई तकनीक के जरिए बच्चों को दिए सुरक्षा के गुर
नई तकनीक के जरिए बच्चों को दिए सुरक्षा के गुर

-मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित

--------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

गुरू पूíणमा के शुभ अवसर पर कíसयाग के मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अकादमी के बच्चों को बंगाल के हैपकिडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल राई ने मार्शल आ‌र्ट्स के विविध तकनीक के बारेमें जानकारी दिया। उन्होंने हाइब्रीड मार्शल आ‌र्ट्स के तहत आनेवाले हैपकिडो के बारेमें भी जानकारी देते हुए बच्चों को स्वयं की सुरक्षा वर्तमान तकनीक के जरिये करने के बारेमें भी बताया।

कार्यशाला समापन के बाद मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने अपने गुरू देवेन गुरूंग को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल राई,मिराज लेप्चा आदि की विशेष उपस्थिति थी। संदीप प्रधान ने मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के बच्चों को सदैव अपने गुरू का आदर व सम्मान करने का आह्वान किया।

-------(फोटो) -------

----------------------

------------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

गुरू पूíणमा के शुभ अवसर पर कíसयाग के मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अकादमी के बच्चों को बंगाल के हैपकिडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल राई ने मार्शल आ‌र्ट्स के विविध तकनीक के बारेमें जानकारी दिया। उन्होंने हाइब्रीड मार्शल आ‌र्ट्स के तहत आनेवाले हैपकिडो के बारेमें भी जानकारी देते हुए बच्चों को स्वयं की सुरक्षा वर्तमान तकनीक के जरिये करने के बारेमें भी बताया।

कार्यशाला समापन के बाद मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने अपने गुरू देवेन गुरूंग को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल राई,मिराज लेप्चा आदि की विशेष उपस्थिति थी। संदीप प्रधान ने मार्शल आ‌र्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के बच्चों को सदैव अपने गुरू का आदर व सम्मान करने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी