निर्देश मिलते ही शुरू हुई स्कूल खोलने की तैयारी

-अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन -दो पारियों में कक्षा संचालन की मिली मंजूरी -क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:28 PM (IST)
निर्देश मिलते ही शुरू हुई स्कूल खोलने की तैयारी
निर्देश मिलते ही शुरू हुई स्कूल खोलने की तैयारी

-अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

-दो पारियों में कक्षा संचालन की मिली मंजूरी

-कई स्थानों पर मिड मिल के लिए अनाज वितरित जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक 16 नवंबर से स्कूल व कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इसे लेकर स्कूलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को सिलीगुड़ी व आस-पास के स्कूलों में बच्चों के लिए मिड डे मिल के रूप में अनाज का वितरण किया गया। वहीं मंगलवार को कई स्कूलों में प्रबंधन अपनी ओर से तैयारी करते नजर आये। स्कूल प्रबंधन की ओर बताया गया है कि फिलहाल पूजा की छुट्टी चल रही है। दीपावली के बाद स्कूल खुल जायेंगे। स्कूल खुलते ही स्कूल संचालन की सभी व्यवस्था कर दी जायेगी। सिलीगुड़ी हिन्दी बालिका विद्यापीठ की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि स्कूल खुलने की घोषणा से सभी काफी खुश हैं। बच्चों में भी काफी उत्साह है। राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही कक्षाओं का संचालन होगा। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठाने की व्यवस्था की जा रही है। जरूरत हुई तो अलग - अलग पारियों में बच्चों को बुलाया जायेगा। हम अपनी तरह से पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकांश स्कूलों में काली पूजा से पहले मिड डे मील के रूप में राशन का वितरण किया गया। बताते चले कि राज्य शिक्षा विभाग ने 28 पन्ने की एक निर्देशिका जारी की है। इसमें साफ कर दिया गया है कि स्कूलों को तय नियमों का पालन करना होगा। विद्यार्थियों को मास्क पहनने के साथ-साथ सैनिटाइजर रखना होगा और स्कूल को एक अलग आइसोलेशन रूम बनाना होगा। क्या है निर्देशिका

निर्देशिका में शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का भी उल्लेख किया गया है, ताकि स्कूल चलने के दौराने किसी को बुखार हो जाए या बीमार हो जाए, तो क्या किया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि स्थिति और बुनियादी ढाचे के आधार पर, स्कूल दो पालियों में कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। राज्य ने स्कूलों को अभिभावकों और छात्रों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने की अहम जिम्मेदारी भी दी है। खुशी का किया इजहार

स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी ने स्कूल व कॉलेज खुलने के निर्णय का किया स्वागत: राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने की घोषणा का स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी ने स्वागत किया है। आज इनकी तरफ से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। उनका कहना था कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिल से बधाई दे रहे हैं। स्कूल खोलने का उनका निर्णय सही है। बच्चे स्कूल जाने के लिए बेताब हैं।

chat bot
आपका साथी