सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान के जीर्णोद्धार कार्य में घपला

- गुणवत्ता को लेकर पर्यटन मंत्री गौतम नाराज -काम करने वाली एजेंसी को कारण बताओ नोटि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:59 PM (IST)
सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान के जीर्णोद्धार कार्य में घपला
सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान के जीर्णोद्धार कार्य में घपला

- गुणवत्ता को लेकर पर्यटन मंत्री गौतम नाराज

-काम करने वाली एजेंसी को कारण बताओ नोटिस देने के लिए कहा

-मामला गरमाता देख एसजेडीए ने शुरू की आवश्यक कार्रवाई जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम ने सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान के जीर्णोद्धार कार्य में घपले का खुलासा किया है। वह इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के चलते सिलीगुड़ी के निकट एक मल्टी स्पेशियलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्साधीन हैं और वहीं से उन्होंने इस बाबत एक ऑडियो वार्ता जारी किया है। मंत्री ने कहा है कि 'गत कल (सोमवार) मेरी एसजेडीए (सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण) के सीईओ व चेयरमैन से बात हुई है। हमने बहुत मुश्किल से सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 44 लाख रुपये आवंटित करवाए थे। कोविड-19 के चलते आठ महीने काम नहीं हो पाया। उसके बाद एसजेडीए के कर्ता-धर्ता को बोल कर मेरे अस्वस्थ होने से पहले काम फिर शुरू करवाया। दुर्भाग्य की बात है कि कार्य की गुणवत्ता अत्यंत खराब हुई है। एसजेडीए के सीईओ को इस बाबत अवगत करवाया है। मैंने कहा है कि यह पब्लिक मनी (जनता की राशि) है, कठिन परिश्रम से हासिल की गई राशि है। इस तरह यदि कार्य गुणवत्ता सही नहीं हो तो मुझे कोलकाता में सीएम (ममता बनर्जी) व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को बताना पड़ेगा। वो लोग (एसजेडीए वाले) कल जा कर देख आए हैं। मेरा कहना है कि जो एजेंसी यह कार्य कर रही है उसको शो-कॉज करना होगा व थर्ड पार्टी द्वारा क्वालिटी कंट्रोल करना होगा। मैं लौट रहा हूं। स्वस्थ होऊंगा। बहुत जल्द। स्वस्थ हो कर मैं देखुंगा जन-गन के कर के रुपये का कार्य, कि इस कार्य में कोई कसर न रहे। हर तरह से कार्य की गुणवत्ता देखुंगा। मैंने अस्वस्थ रहते हुए भी यह कार्य शुरू करवाया है'। मंत्री के ऐसे आक्षेप पर एसजेडीए हरकत में आ गया है व आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी