हर मंगलवार बंद रहेगा सालुगाड़ा बाजार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन के निर्देशो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:50 PM (IST)
हर मंगलवार बंद रहेगा सालुगाड़ा बाजार
हर मंगलवार बंद रहेगा सालुगाड़ा बाजार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में सालुगाड़ा बाजार को भी हफ्ते में एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सालुगाड़ा खुदरा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष ताशी दोर्जी लामा ने बताया कि व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से हर मंगलवार को सालुगाड़ा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्थानीय सभी व्यवसायियों से इसे सफल व प्रभावी बनाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि सालुगाड़ा बाजार सिलीगुड़ी में सिक्किम, डूआर्स व पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वारा है। इधर, पड़ोसी राज्य सिक्किम में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण में तेजी के मद्देनजर सिलीगुड़ी समेत पूरे दार्जिलिंग जिला में विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न इलाकों के बाजार चरणबद्ध रूप में अलग-अलग दिनों में हफ्ते में एक दिन बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि जिस दिन जो बाजार बंद रहेगा उस दिन उस बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

-----------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में सालुगाड़ा बाजार को भी हफ्ते में एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सालुगाड़ा खुदरा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष ताशी दोर्जी लामा ने बताया कि व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से हर मंगलवार को सालुगाड़ा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्थानीय सभी व्यवसायियों से इसे सफल व प्रभावी बनाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि सालुगाड़ा बाजार सिलीगुड़ी में सिक्किम, डूआर्स व पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वारा है। इधर, पड़ोसी राज्य सिक्किम में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण में तेजी के मद्देनजर सिलीगुड़ी समेत पूरे दार्जिलिंग जिला में विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न इलाकों के बाजार चरणबद्ध रूप में अलग-अलग दिनों में हफ्ते में एक दिन बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि जिस दिन जो बाजार बंद रहेगा उस दिन उस बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी