स्वास्थ्यकर्मियों ने की वेतन देने की मांग

-नगर निगम का घेराव कर किया प्रदर्शन -ज्ञापन देकर और भी बड़े आंदोलन की धमकी जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:12 PM (IST)
स्वास्थ्यकर्मियों ने की वेतन देने की मांग
स्वास्थ्यकर्मियों ने की वेतन देने की मांग

-नगर निगम का घेराव कर किया प्रदर्शन

-ज्ञापन देकर और भी बड़े आंदोलन की धमकी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने बकाया वेतन देने समेत विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की हैं। इस मांग को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। वहीं अपनी समस्याओं को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को ज्ञापन भी सौंपा। स्वास्थ्यकर्मी यूनियन की सचिव शेफाली भट्टाचार्य का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में अपने जीवन को खतरे में डालकर घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करती रही हैं। किसी इलाके में कोरोना के मामले सामने आने के बाद उक्त इलाके में जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना, पीड़ित परिवार के घर हर जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के लगभग 280 स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपनी सेवा देती आ रही हैं। जबकि देखा जा रहा है कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है। कई महीने के वेतन बाकी है। यह भी देखा जा रहा है कि कोई-कोई स्वास्थ्यकर्मी सेवानिवृत की उम्र पर होने के बाद कार्य कर रही हैं, जबकि कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को रात के समय नोटिस भेजकर दूसरे दिन से कार्य पर नहीं आने का फरमान जारी कर दिया जाता है। बहुत से स्वास्थ्यकर्मियों को अस्थाई रूप में ही रखा गया है। जबकि वह काफी दिनों से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को स्थाई करने की मांग सहित वेतन बढ़ोत्तरी के साथ पीएफ, मेडिकल लीव समेत अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि यदि उनके बकाए वेतन का भुगतान जल्द से जल्द नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में वे लोग हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी