जीशु आश्रम में सेफ होम खुला

-सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने किया शुभारंभ -कोविड-1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:42 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:42 AM (IST)
जीशु आश्रम में सेफ होम खुला
जीशु आश्रम में सेफ होम खुला

-सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने किया शुभारंभ

-कोविड-19 रोगी महिलाओं व बच्चों की निशुल्क चिकित्सकीय देखभाल की है व्यवस्था

-पहली कतार के कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, नर्सो व स्वास्थ्य कर्मियों को गौतम देव ने समर्पित किया अपना रवींद्र संगीत 'ए जीवन पुण्य करो' जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी प्रभावित कोविड-19 रोगी महिलाओं व बच्चों की चिकित्सकीय देखभाल हेतु, शहर के निकट माटीगाड़ा स्थित जीशु आश्रम में एक सेफ होम खुला है। सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने सोमवार को समारोहपूर्वक इसका शुभारंभ किया। इस दौरान दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस. पोन्नमबलम भी साथ-साथ रहे।

इस दिन विश्व संगीत दिवस होने के मद्देनजर गौतम देव ने उक्त उपलक्ष्य में पहली कतार के कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, नर्सो व स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित करते हुए अपने रवींद्र संगीत एलबम 'ए जीवन पुण्य करो' (यह जीवन पुण्य करें) के टाइटल सांग का गायन भी किया। इससे हर कोई भावविभोर हो उठा। उन्होंने सभी से कोरोना रोगियों की बढ़-चढ़ कर सेवा करने और देश को कोरोना मुक्त बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील भी की है।

उल्लेखनीय है कि, दार्जिलिंग जिल प्रशासन के तत्वावधान में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की माटीगाड़ा प्रखंड इकाई एवं दार्जिलिंग जिला इकाई द्वारा यह समुदाय आधारित आइसोलेशन सेंटर कार्यान्वित हुआ है। चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी), जीशु आश्रम और दार्जिलिंग जेसुइट्स ऑफ नॉर्थ बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में यहां कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोगी महिलाओं एवं बच्चों की चिकित्सकीय देखभाल की जाएगी। इस सेफ होम के सलाहकार व नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्त ने बताया कि फिलहाल उक्त सेफ होम में 30 बेड की व्यवस्था की गई है। यह सेफ होम पूरी तरह कोविड-19 रोगी महिलाओं एवं बच्चों के लिए समर्पित है। यहां उनकी समस्त चिकित्सकीय देखभाल, भोजन-पानी, अन्य आवश्यक सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस दिन इसके उद्घाटन उपलक्ष्य में दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, माटीगाड़ा बीडीओ व अन्य कई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी