उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से गुरूवार को सिलीगुड़ी नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:24 PM (IST)
उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति ने सौंपा ज्ञापन
उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से गुरूवार को सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव को ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भूमिहीन सफाई कर्मचारियों को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के खाली पड़े जमीनों पर पट्टा दिया जाए। सफाई कर्मचारी काफी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। साथ ही किसी कारण से मौत होने पर मृतक आश्रित को अविलंब नौकरी प्रदान किया जाए। अस्थाई तौर पर नगर निगम में काफी कर्मचारी 20- 30 सालों से काम करते चले आ रहे हैं। इन कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। पीएफ व ग्रेच्यूटी के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दिया जाए कि उनका कितना पीएफ कटा है। पीएफ क्लेम सेटलमेंट संबंधी विषय को भी तत्परता से देखा जाए। अन्य तरह के योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी कूड़ा- कचरा हटाने का काम करते हैं। कई बार उनका हाथ कट जाता है। उन्हें नि:शुल्क टेटनस का इंजेक्शन देने की व्यवस्था की जाए।

------------ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से गुरूवार को सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव को ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर बंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भूमिहीन सफाई कर्मचारियों को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के खाली पड़े जमीनों पर पट्टा दिया जाए। सफाई कर्मचारी काफी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। साथ ही किसी कारण से मौत होने पर मृतक आश्रित को अविलंब नौकरी प्रदान किया जाए। अस्थाई तौर पर नगर निगम में काफी कर्मचारी 20- 30 सालों से काम करते चले आ रहे हैं। इन कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। पीएफ व ग्रेच्यूटी के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दिया जाए कि उनका कितना पीएफ कटा है। पीएफ क्लेम सेटलमेंट संबंधी विषय को भी तत्परता से देखा जाए। अन्य तरह के योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी कूड़ा- कचरा हटाने का काम करते हैं। कई बार उनका हाथ कट जाता है। उन्हें नि:शुल्क टेटनस का इंजेक्शन देने की व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी