बैशाखी में शबद कीर्तन से गूंजा गुरूद्वारा

-भक्तों के लिए भव्य लंगर का भी आयोजन -कोरोना काल के योद्धाओं का भी हुआ सम्मान जाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:05 PM (IST)
बैशाखी में शबद कीर्तन से गूंजा गुरूद्वारा
बैशाखी में शबद कीर्तन से गूंजा गुरूद्वारा

-भक्तों के लिए भव्य लंगर का भी आयोजन

-कोरोना काल के योद्धाओं का भी हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिलीगुड़ी के तत्वावधान में बैशाखी पर्व स्थानीय सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा आस्था के साथ मनाया गया। इसी क्रम में आसा दी वार कीर्तन प्रस्तुत किया गया। शबद कीर्तन हजूरी रागी जत्था भाई मिलन सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं भाई दलीप सिंह फक्कर के द्वारा भी कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी के तहत उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर रोशनी डाली। कहा कि उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। दीवान सजाया गया। भव्य सजावट की गई है। बैशाखी पर्व के मौके पर लंगर बांटा गया जिसके माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवा दी है। खासकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा दी जानी वाली बेहतरीन सेवा के समय मीडिया द्वारा किए जाने वाले सहयोग हेतु उक्त सम्मान दिया गया। अखंड पाठ की लड़ी की समाप्ति हुई। बच्चों को शबद कीर्तन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जी एस होरा और सचिव संदीप सिंह चुग ने सभी को बैशाखी पर्व की बधाई दी। इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार शंकर घोष और टीएमसी उम्मीदवार ओमप्रकाश मिश्रा गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह ने वैशाखी पर्व के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। पंच प्यारों को अमृत पान करवाया था। साथ ही पंच प्यारों के हाथों से स्वयं भी अमृत पान किया था।

chat bot
आपका साथी