पुलिस कमिश्नरेट इलाके में केंद्रीय बलों ने शुरू किया रूट मार्च

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:44 PM (IST)
पुलिस कमिश्नरेट इलाके में केंद्रीय बलों ने शुरू किया रूट मार्च
पुलिस कमिश्नरेट इलाके में केंद्रीय बलों ने शुरू किया रूट मार्च

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भक्तिनगर, प्रधानगर तथा सिलीगुड़ी थाना के कई क्षेत्रों में रुटमार्च किया। इस दौरान वे लोगों से शांतिपूर्वक चुनाव में भाग लेने का आह्वान कर रहे थे। सुरक्षा बलों के जवान यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें किसी राजनीतिक दलों के लोगों से डरने की जरुरत नहीं है। उसके लिए वे सभी अभी से तत्पर है। समर नगर बटतल्ला में रुट मार्च करते हुए कई परिवार वालों से भी जवानों और अधिकारियों ने बातचीत की। नया बाजार खालपाड़ा सबसे बड़ा व्यापारिक मंडी है। वहां भी सिलीगुड़ी खालपाड़ा आउटपोस्ट की पुलिस के देखरेख में रूटमार्च किया गया। डांगीपाड़ा, विवेकानंद रोड, बर्दमान रोड़ समेत अन्य क्षेत्रों में अद्धसैनिक बलों के रूटमार्च के बाद ऐसा लग रहा था कि वास्तव में चुनाव आ गया है। भक्तिनगर थाना क्षेत्र के महानंदा नदी के आसपास के इलाके में रूटमार्च कर लोगों को भयभीत नहीं होकर चुनाव के लिए कार्य करने को कहा। पुलिस आयुक्तालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक कंपनी अद्धसैनिक बल सिलीगुड़ी में पहुंची है। उसके माध्यम से शहर के संवेदनशील इलाके में रूटमार्च कराया जा रहा है। जल्द ही एक या दो कंपनी और फोर्स आने वाला है। उसके आने के बाद पुलिस कमिश्नरेट के सभी संवेदनशील इलाके में नियमित रुटमार्च प्रारंभ होगा। विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर लगातार गिरफ्तारी, असमाजिक तत्वों की धड़पकड़ और राजनीतिक चुनावी सभा समेत अन्य कार्यो में इस फोर्स का इस्तेमाल कराया जाएगा। चुनाव निष्पक्ष और निर्भिक हो इसका प्रयास लगातार प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी