आरपीएसएफ आवासीय गेट का उद्घाटन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) चतुर्थ वाहिनी न्यू जलपाईगुड़ी म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:21 AM (IST)
आरपीएसएफ आवासीय गेट का उद्घाटन
आरपीएसएफ आवासीय गेट का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ)

चतुर्थ वाहिनी न्यू जलपाईगुड़ी में बुधवार को नव-निर्मित फेमिली लाइन अवासीय गेट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी के कमाडेंट अभय सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने क्वार्टर मास्टर ब्राच के निरीक्षक के पी हुर्मुडे और मुख्यालय के निरीक्षक सीताराम जागिड़ के विकास के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा हुर्मुडे के प्रयास से यह गेट बनकर तैयार हुआ है। उनका यह कार्य काबिले तारीफ है। कमाडेंट सिंह ने बताया फैमली लाइन में गेट बन जाने से वाहिनी के फेमिली क्वार्टरों एवं वाहिनी परिसर की खूबसूरती अत्यधिक बढ़ गई। इस मौके पर सहायक कमाडेंट अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक महफूजल हक, जोगिन्दर सिंह, संतोष शर्मा, उप निरीक्षक डी एस परमार, डी के बिस्वास, एस तेरन, दिनेश मलिक, इंदल, पी के प्रधान विप्पलव रॉय, टुटुल मण्डल, सुमित, पवन, कुलदीप, ज्वाला शकर, संदीप, रविन्द्र, केशव,चन्द्र शेखर,कंट्रोल ऑपरेटर मृत्युंजय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ)

चतुर्थ वाहिनी न्यू जलपाईगुड़ी में बुधवार को नव-निर्मित फेमिली लाइन अवासीय गेट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी के कमाडेंट अभय सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने क्वार्टर मास्टर ब्राच के निरीक्षक के पी हुर्मुडे और मुख्यालय के निरीक्षक सीताराम जागिड़ के विकास के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा हुर्मुडे के प्रयास से यह गेट बनकर तैयार हुआ है। उनका यह कार्य काबिले तारीफ है। कमाडेंट सिंह ने बताया फैमली लाइन में गेट बन जाने से वाहिनी के फेमिली क्वार्टरों एवं वाहिनी परिसर की खूबसूरती अत्यधिक बढ़ गई। इस मौके पर सहायक कमाडेंट अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक महफूजल हक, जोगिन्दर सिंह, संतोष शर्मा, उप निरीक्षक डी एस परमार, डी के बिस्वास, एस तेरन, दिनेश मलिक, इंदल, पी के प्रधान विप्पलव रॉय, टुटुल मण्डल, सुमित, पवन, कुलदीप, ज्वाला शकर, संदीप, रविन्द्र, केशव,चन्द्र शेखर,कंट्रोल ऑपरेटर मृत्युंजय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी