आरपीएसएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

-स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित -जान जोखिम में डालकर कर्तव्य का पालन कर रहे हैं जवान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:54 PM (IST)
आरपीएसएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान
आरपीएसएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

-स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

-जान जोखिम में डालकर कर्तव्य का पालन कर रहे हैं जवान

आरपीएसएफ की ओर से हफ्ते पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) चतुर्थ वाहिनी, एनजेपी की ओर से सोमवार को आरपीएसएफ का 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बल के सदस्यों ने पौधरोपण कर सफाई अभियान चलाया।

कार्यक्रम की शुरूआत में वाहिनी के कमाडेंट अभय प्रताप सिंह ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की हाíदक बधाई देते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल का इतिहास बहुत प्राचीन और गौरवशाली रहा है। 20 सितंबर 1985 को भारतीय संसद द्वारा रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम बनाकर इसे देश का सशस्त्र बल घोषित किया गया। वर्तमान में चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल की चार कंपनियां लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी और न्यू तीनसुकिया डिवीजन में कार्यरत है।

बताया गया कि आरपीएसएफ के जवान रेलवे वे रेलवे यात्रियों की सुरक्षा में अपनी जान को जोखिम में डालकर भी ड्यूटी निभाते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी के आरक्षी हृदय राय ने गोंडा से गोरखपुर ट्रेन एस्कॉर्ट के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मस्कनवा रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बचाई। वहीं डी कंपनी के आरक्षी मन वीर सिंह और राहुल सरोज ने गाड़ी संख्या 02564 में स्कॉìटग ड्यूटी के दौरान लगभग 35000 की शराब बरामद की। इसी तरह से एक अन्य कंपनी के एएसआई टिकलु चकमा गाड़ी संख्या 02424 राजधानी एक्सप्रेस में चार जवानों के साथ एस्कॉìटग ड्यूटी करते वक्त नौ किलो गाजा भरा बैग बरामद किया। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा विशेष बल न्यू जलपाईगुड़ी के जवान सतकर्ता, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से जगह-जगह रेल सेवा और यात्री सेवा बहुत ही लगन से कर रहे हैं। कई दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम स्थापना दिवस के दौरान हप्ते भर परेड, खेल कूद, स्वछता, सास्कृतिक कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह, देवाशीष राय चौधरी, इंस्पेक्टर अरुण राय, महफूजल हक, संतोष शर्मा, कुलदीप सफाया, निखिल पाडे, बिपुलब रॉय, चंद्रशेखर, जोखन माझी, मनमोहन, विजय मीणा, नरेंद्र मीणा सहित अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी