आरपीएफ ने 1.69 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित सामान किया जब्त

-प्रतिबंधित माल किया बरामद पिछले वर्ष के दौरान 4.89 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित माल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:59 PM (IST)
आरपीएफ ने 1.69 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित सामान किया जब्त
आरपीएफ ने 1.69 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित सामान किया जब्त

-प्रतिबंधित माल किया बरामद

पिछले वर्ष के दौरान 4.89 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित माल किया गया था बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

ट्रेनों में प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन के खिलाफ मुहिम जारी रखते हुए एनएफ रेल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस महीने 6 से 9 जून 2021 के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की कई खेपें बरामद की। आरपीएफ कíमयों ने इस अवधि के दौरान 5.96 लाख रुपये के लगभग 60 किलोग्राम गाजा बरामद किया। एनएफ रेल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जाच और अभियान के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई।

6 जून, 2021 की घटना में अगरतला की आरपीएफ टीम और जीआरपी स्टाफ ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जाच करते हुए लगभग 22 किलो गाजे के 9 पैकेट से भरे 4 लावारिस बैगों को बरामद किया। गाजे की कीमत 2.20 लाख (लगभग) रुपये है। बाद में बरामद प्रतिबंधित पदार्थ को आगे की कार्रवाई के लिए ओसी/जीआरपी/अगरतला (त्रिपुरा) को सौंप दिया गया।

उसी दिन एक अलग कार्रवाई में, रेसुब पोस्ट, धर्मनगर की आरपीएफ टीम ने आईपीएफ/धर्मनगर की देखरेख में धर्मनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नं. 05663 डाउन (अगरतला-सिलचर पैसेंजर) में जाच करते हुए ट्रेन से एक लावारिस बैग बरामद किया। बैग की जाच करने पर 14 किलो के 1.40 लाख रुपये मूल्य के 02 पैकेट गाजा पाया गया। उसे भी निस्तारण के लिए बरामद प्रतिबंधित माल आबकारी विभाग धर्मनगर (त्रिपुरा) को सौंप दिया गया।

9 जून, 2021 को एक अन्य घटना में अलीपुरद्वार की अपराध निरोधक व खोजी दस्ता और सीआईबी टीम ने न्यू बंगाईगा?व से न्यू कोचबिहार के बीच ट्रेन नं. 03174 डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस में जाच किया। तलाशी के दौरान, ट्रेन के एक कोच के रूफ बोर्ड से लगभग 2.09 लाख रुपये मूल्य के 20.9 किलो गाजा बरामद किया गया। बाद में, बरामद प्रतिबंधित माल को आगे की कार्रवाई के लिए ओसी/जीआरपी/न्यू कोचबिहार को सौंप दिया गया।

9 जून, 2021 को पुन? बारसोई और समसी पोस्ट की आरपीएफ टीमों ने संयुक्त रूप से ट्रेन नं. 07520 डाउन सिलीगुड़ी-मालदा कोर्ट डेमू पैसेंजर में प्रतिबंधित सामग्री, शराब आदि के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान, एक व्यक्ति को 27 हजार रुपये मूल्य के 2.7 किलो गाजे के साथ पकड़ा गया। बाद में, पकडे़ गए व्यक्ति को आवश्यक कार्रवाई के लिए बरामद प्रतिबंधित माल सहित ओसी/जीआरपी/बारसोई को सौंप दिया गया।उल्लेखनीय है कि एनएफ रेल के रेसुब ने वर्ष 2020 के दौरान 4.89 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित सामान सफलतापूर्वक बरामद किया। इस वर्ष भी रेसुब ने जनवरी से मई, 2021 तक लगभग 1.69 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित सामान बरामद किया।

chat bot
आपका साथी