आरपीएसएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

-रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजनरेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही समाज सेवा का संकल्प जाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST)
आरपीएसएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
आरपीएसएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

-रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन,रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही समाज सेवा का संकल्प

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल न्यू जलपाईगुड़ी परिसर में चल रहे आरपीएफ स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरपीएसएफ के जवानों और अधीनस्थ अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त शिविर के आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष कुलबीर नकीपुरिया तथा परियोजना अध्यक्ष दीपक शर्मा का भरपूर सहयोग मिला। इस रक्तदान शिविर में आजादी के 75 वें वर्षगाठ पर 75 अधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया इसके साथ ही इस अवसर पर वाहिनी के कमाडेट अभय प्रताप सिंह की पत्नी रीता सिंह ने भी रक्तदान में अपनी सहभागिता निभाई। शिविर में संग्रहित 75 यूनिट ब्लड तराई लायंस ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमाडेंट अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आरपीएसएफ के जवानों द्वारा लगभग 75 यूनिट रक्तदान कर जरुरतमंद मरीजों के इलाज में काम आएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य मानव सेवा हेतु किया गया है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने रेलवे और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करते हुए आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यो के माध्यम से समाज की सेवा करते रहने का भरोसा दिया। इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह, देवाशीष रॉय चौधरी, निरीक्षक अरुण रॉय, महफूजल हक, संतोष शर्मा, आर एल कस्वा, वरुण सिन्हा, निखिल पाडे, जिलानी हुसैन, मंगल सिंह राजावत कुलदीप सिंह चौहान देवी केशव,जी भाटी, समेत अन्य बल सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी