राउंड टेबल इंडिया ने किया स्कूल का निर्माण

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी राउंड टेबल इंडिया के अधीन सिलीगुड़ी टाइगर्स राउंड टेबल 274 की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:50 PM (IST)
राउंड टेबल इंडिया ने किया स्कूल का निर्माण
राउंड टेबल इंडिया ने किया स्कूल का निर्माण

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: राउंड टेबल इंडिया के अधीन सिलीगुड़ी टाइगर्स राउंड टेबल 274 की ओर से महानंदा बैरेज प्राइमरी स्कूल में तीन कक्षाओं का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन किया गया। संगठन के चेयरमैन सुमित सिंहल एवें कार्यक्रम संयोजक दिलीप अग्रवाल ने बताया कि उनके अभियान फ्रीडम थ्रो एजुकेशन के तहत फूलबाड़ी पंचायत में स्थित महानंदा बैरेज प्राइमरी स्कूल में पहले दो क्लास रूम थे। अब नव निíमत स्कूल में तीन क्लास रूम ब्लॉक से आस पास के इलाके में बसने वाले बच्चे एवं लोग लाभावित होंगे। यहां के बच्चों को सही शिक्षा मिल सकेगी। इस इलाके में कोई दूसरा प्राइमरी स्कूल नहीं है । स्कूल का उद्घाटन, राउंड टेबल के एरिया 14 के चेयरमैन नितिन अग्रवाल ने किया। उन्होंने भी कहा कि इस नई व्यवस्था से शिक्षा का विस्तार होगा एवं आस पास में शिक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ेगी । इस स्कूल में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिलेगा। जबकि पहले सिर्फ 70 बच्चों की ही यहां व्यवस्था थी। टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन

बताया गया कि इस स्कूल के साथ साथ मानुगंज, जलपाईगुड़ी स्थित हरिहर हाई स्कूल में छात्र व छात्राओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक का नव निर्माण किया गया । इस टॉयलेट ब्लॉक से स्कूल के 1200 से अधिक बच्चों को लाभ होगा। इसका भी एरिया 14 के चेयरमैन नितिन अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन किया गया। संगठन की ओर से आगे बताया गया है कि यह राउंड टेबल इंडिया की एक छोटी से पहल है। संगठन की ओर से लगातार सेवा कार्य किए जाते हैं। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी